Advertisment

विमान हादसे में दिवंगत दंत चिकित्सक निराली एकमात्र भारतवंशी कनाडाई नागरिक थीं

अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे में एक कनाडाई नागरिक की भी मौत हो गई। वह एक सामाजिक यात्रा पर चार-पांच दिनों के लिए भारत आई थीं। अब कनाडा में रह रहा उनका परिवार सदमे में है।

author-image
Narendra Aniket
Indian-origin dentist Nirali Patel
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वालों में भारतीय मूल की दंत चिकित्सक निराली पटेल भी शामिल हैं। इस विमान में सवार हुई वह अकेली कनाडाई नागरिक थीं। सीटीवी न्यूज टोरंटो ने गुरुवार को बताया कि टोरंटो के एटोबिकोक में रहने वाली 32 वर्षीय निराली पटेल एक ‘सामाजिक यात्रा’ पर भारत आई थीं और कनाडा लौट रही थीं। लेकिन वह इस हादसे का शिकार हो गईं। इसमें कहा गया कि निराली के पति अपने एक वर्षीय बच्चे के साथ भारत जाने की योजना बना रहे हैं। 

भारतीय समुदाय के नेता ने कहा, पीड़ा व्‍यक्‍त करने के लिए शब्‍द नहीं है

अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया के विमान हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई। विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे, इसके अलावा चालक दल के 12 सदस्य भी थे। निराली के परिवार को जानने वाले समुदाय के नेता डॉन पटेल ने सीटीवी न्यूज को बताया, 'यह बिल्कुल चौंकाने वाला है। इस पीड़ा को व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं है।' 

निराली के माता-पिता और भाई बैंप्‍टन में रहते हैं

निराली चार या पांच दिन के लिए भारत आई थी। डॉन ने कहा कि उसके माता-पिता, भाई और भाभी ब्रैंप्‍टन में रहते हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने खबर सुनी तो निराली के भाई से कुछ देर बात की और 'वह सदमे में थे और ज्यादा बात नहीं कर पा रहा थे।'

मिसिसॉगा डेंटल क्‍लीनिक में काम करती थीं निराली

खबर के अनुसार निराली मिसिसॉगा डेंटल क्लिनिक में काम करती थीं। उन्होंने 2016 में भारत में अपनी दंत चिकित्सा की डिग्री हासिल की और उसके बाद 2019 में कनाडा में अपना लाइसेंस प्राप्त किया। ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने दुखद दुर्घटना में निराली पटेल के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की।

Advertisment
Advertisment