/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/Ls5y9XpxXGvJNxjfb3c3.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर और मध्य राज्यों में लू, पूर्वोत्तर में भारी बारिश और भूस्खलन भारत के कई हिस्से इस समय मौसम की दो अलग-अलग आपदाओं का सामना कर रहे हैं। उत्तर पश्चिम भारत- पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत कुल 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो से चार दिन तापमान में और इजाफा हो सकता है, जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। उत्तर प्रदेश में रविवार बूंदाबांदी के आसार हैं।
पूर्वोत्तर में बह रही अलग ही बयार
देश के पूर्वोत्तर राज्यों में हालात पूरी तरह विपरीत हैं। सिक्किम में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाकों में भूस्खलन हुआ है। इसके कारण सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई है और एक हजार से ज्यादा पर्यटक फंसे हुए हैं। पश्चिम बंगाल में शनिवार से मौसम में बदलाव की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में आंधी-तूफान और बारिश हो सकती है, जिससे राज्य को गर्मी से राहत मिल सकती है।
Delhi Weather Update: 43 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
दिल्ली और एनसीआर के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार, 26 अप्रैल के लिए राजधानी में लू का अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक तापमान में और वृद्धि हो सकती है।मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
दोपहर में चलेंगी तेज हवाएं, बचाव करें
राजधानी में दिनभर आसमान साफ रहेगा और दोपहर के समय 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चल सकती हैं।भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने नागरिकों को दोपहर 12 से 4 बजे तक के बीच घर के अंदर रहने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है। बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
Advertisment
weather | current weather conditions | severe weather warning | today weather | weather alerts | weather change
weather
weather change
severe weather warning
weather alerts
current weather conditions
today weather
Advertisment