/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/befunky-collage-2025-10-12-09-50-57.jpg)
कोलकाता, वाईबीएन डेस्क :पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एमबीबीएस छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। असनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तहत न्यू टाउनशिप पुलिस स्टेशन ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं।
मोबाइल ट्रैक कर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने मोबाइल नेटवर्क ट्रैक कर तीनों आरोपियों को पकड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने रातभर घटनास्थल के आसपास के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि दो आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश जारी है।
तीनों आरोपियों का वारदात से सीधा संबंध
पीड़िता के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों संदिग्धों का इस वारदात से सीधा संबंध बताया जा रहा है। इनमें एक पीड़िता का सहपाठी भी शामिल है, जिस पर पहले से शक जताया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष जांच टीम (SIT) बनाई है। पीड़िता के सहपाठियों समेत कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और फॉरेंसिक जांच के लिए सैंपल भेज दिए गए हैं।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार ओडिशा के जलेस्वर की रहने वाली 23 वर्षीय छात्रा शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे अपने एक पुरुष सहपाठी के साथ कॉलेज कैंपस से बाहर निकली थी। तभी कैंपस गेट के पास कुछ लोगों ने उसका पीछा करना और अश्लील टिप्पणियां करना शुरू कर दिया। इसके बाद वे लोग उसे जबरन अस्पताल परिसर के पीछे एक सुनसान जगह पर ले गए, जहां उसके साथ गैंगरेप किया गया। सूचना मिलते ही न्यू टाउनशिप पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पीड़िता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां वह अभी डॉक्टरों की निगरानी में है।