/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/earthquake-in-arunachal-2025-09-22-07-30-38.jpg)
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।देश के पूर्वोत्तर एवं पश्चिमी राज्यों में आए भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई, हालांकि इसमें किसी भी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है। तड़के तीन बजे अरुणाचल प्रदेश में आए इस भूकंप की तीव्रता रियेक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई। इस साल में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।
मार्च में भी आया था भूकंप
'नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी' के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश के सियांग में भूकंप आया। सियांग का ऊपरी हिस्सा भूकंप की वजह से प्रभावित रहा। अरुणाचल के वेस्ट कामेंग में इस साल 14 मार्च को भूकंप आया था, जिसकी 4.0 तीव्रता दर्ज की गई थी। वहीं तवांग में पिछले साल 28 सितंबर को भूकंप आया था। 26 सितंबर 2024 को बसार के पास भी भूकंप आया था। इसकी 5.7 तीव्रता दर्ज की गई थी।
गुजरात के कच्छ में भी भूकंप
गुजरात के कच्छ जिले में भी रविवार को भूकंप आया, जिसकी 3.1 तीव्रता दर्ज की गई। आईएसआर ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा कि भूकंप दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर आया और इसका केंद्र भचाऊ से लगभग 12 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले सुबह लगभग छह बजकर 41 मिनट पर कच्छ में 2.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र धोलावीरा से 24 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में था।
भारत से पहले बांग्लादेश में भी आया भूकंप
भारत से ठीक पहले बांग्लादेश और अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। ढाका और बांग्लादेश के कई अन्य हिस्सों में रविवार (21 सितंबर) दोपहर को भूकंप का हल्का झटका आया, जिसका केंद्र छातक, सिलहट में था। ढाका ट्रिब्यून ने बांग्लादेश मौसम विज्ञान विभाग (बीएमडी) के हवाले से बताया कि दोपहर 12:19 बजे 4.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसका केंद्र ढाका से लगभग 185 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। रूस का कामचटका भूकंप को लेकर काफी संवेदनशील जगह है। Earthquake in Arunachal | earth | Earthquake | Earthquake 2025