Advertisment

Weather forecast: दिल्ली- एनसीआर समेत उत्तर भारत में गर्मी- बारिश, जानें मौसम का ताजा अपडेट

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने बताया कि 20 सितंबर को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा। उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानें यूपी, एमपी और अन्य राज्यों का मौसम हाल।

author-image
Dhiraj Dhillon
mausam 20 sep 2025

Photograph: (Google)

नई दिल्ली वाईबीएन न्यूज।दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का प्रकोप अभी जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार 20 सितंबर को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दोपहर बाद कई इलाकों में बादल छा सकते हैं, लेकिन फिलहाल राहत के आसार कम हैं।

उत्तर प्रदेश का मौसम

आईएमडी के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20 और 21 सितंबर को बारिश व गरज-चमक के आसार हैं, जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। विभाग ने साफ कर दिया है कि 25 सितंबर तक यूपी में भारी बारिश की संभावना नहीं है।

उत्तराखंड में अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी इलाकों में रुक-रुककर तेज बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

weather uttarakhand 20 sep 2025

हिमाचल प्रदेश में मानसून की वापसी

हिमाचल में मानसून की विदाई से पहले बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 11 जिलों में 20 और 21 सितंबर को येलो अलर्ट जारी किया है। 22-23 सितंबर तक मौसम साफ होने की संभावना है। बीती रात नैना देवी में 158 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सिरमौर और चंबा में भी अच्छी बारिश हुई।
Advertisment

अन्य राज्यों का मौसम

साउथ वेस्ट मानसून की वापसी के चलते मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ इलाकों में भी बारिश की संभावना है।

current weather conditions | delhi ncr weather forecast | imd weather forecast today | IMD Weather Updates | IMD Weather Warning

IMD Weather Warning IMD Weather Updates imd weather forecast today delhi ncr weather forecast current weather conditions
Advertisment
Advertisment