Advertisment

Farooq Abdullah का वक्फ बिल पर विरोध, पहलगाम हमले को बताया सुरक्षा चूक

JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने वक्फ बिल का विरोध करते हुए पहलगाम हमले को इंसानियत और मुस्लिम समुदाय पर हमला बताया। उन्होंने इसे सुरक्षा व खुफिया चूक का नतीजा कहा।

author-image
Dhiraj Dhillon
जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

श्रीनगर, वाईबीएन नेटवर्क।जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने वक्फ संपत्तियों से जुड़े बिल पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि, "हम वक्फ बिल का विरोध करते हैं, यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और हमें न्याय की उम्मीद है।" फारूक अब्दुल्ला ने हाल ही में पहलगाम में हुई हिंसक घटना को बेहद दर्दनाक बताते हुए कहा, "यह केवल इंसानियत पर हमला नहीं है, बल्कि इसका प्रभाव सीधे मुस्लिम समुदाय पर पड़ेगा। ये घटना सुरक्षा और खुफिया तंत्र की विफलता को दर्शाती है।"

"नैरेटिव चलाया जा रहा है मुसलमानों के खिलाफ"

उन्होंने आरोप लगाया कि, "कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया कि जम्मू-कश्मीर में अमन और तरक्की की बातें हो रही हैं। उन्होंने झूठा प्रोपेगैंडा फैलाया और माहौल बिगाड़ने के लिए इस तरह की घटना करवाई। पहले ही देश में एक नैरेटिव चल रहा है कि मुसलमानों को खत्म कर देना चाहिए, और यह घटनाएं उसी की कड़ी हैं।"

"भाजपा शासित राज्यों में ज्यादा हो रहा है असर"

अब्दुल्ला का इशारा खासतौर पर भाजपा शासित राज्यों की ओर था, जहाँ मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हिंसात्मक गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। उन्होंने कहा, "हम इसका मुकाबला कर रहे हैं, लेकिन यह वक्त संविधान और इंसानियत दोनों की रक्षा करने का है।"

पाकिस्तान पर लगातार हमलावर हैं फारूख

इससे पहले भी फारूख अब्दुल्ला पहलगाम हमले की लगातार निंदा करते रहे हैं और पाकिस्तान पर भी हमलावर रहे हैं। फारूख अब्दुल्ला भारत सरकार से यह मांग भी कर चुके हैं कि बालाकोट जैसे कार्रवाई से काम नहीं चलेगा, इस बार पाकिस्तान से फाइनल हो। उसकी गलतफहमी दूर हो। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान इस गलतफहमी में है कि हम पाकिस्तान में चले जाएंगे, वो ऐसे ख्वाब छोड़ दे। कोई पाकिस्तान नहीं जाने वाला, हम भारत के लिए पीढ़ियां लगा देंगे।

Advertisment
Advertisment