/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/cbse-scholarship-2025-09-01-15-49-34.png)
00:00/ 00:00
श्रीनगर, वाईबीएन डेस्क: जम्मू-कश्मीर में मूसलधार बारिश और भीषण बाढ़ के चलते हालात बेहद नाजुक बने हुए हैं। इसी गंभीर स्थिति के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
तवी ब्रिज का निरीक्षण किया
अमित शाह ने बिक्रम चौक के पास तवी ब्रिज का निरीक्षण किया जहां बाढ़ के चलते नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है और आसपास के इलाकों में काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान उन्होंने मंगुचक्क गांव सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव अभियानों की स्थिति की समीक्षा की। गृहमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार हरसंभव सहायता देगी और राहत एवं पुनर्वास कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
गृहमंत्री का पिछले तीन महीनों में जम्मू का दूसरा दौरा
शाह ने यह भी जानकारी दी कि वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और इसके बाद राजभवन में दो अहम बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। पहली बैठक बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा को लेकर होगी, जबकि दूसरी बैठक में बाढ़ के चलते सीमा सुरक्षा पर पड़े असर की चर्चा की जाएगी। बताया गया है कि शाह रविवार रात ही जम्मू पहुंच गए थे ताकि स्थिति का जायजा ले सकें। उनका यह दौरा पिछले तीन महीनों में जम्मू का दूसरा दौरा है। इससे पहले वे मई में पहलगाम आतंकी हमले के बाद यहां आए थे।
अब तक बाढ़ से 130 लोगों की जानें गईं
जम्मू-कश्मीर में 14 अगस्त से अब तक बादल फटने, भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ की घटनाओं में 130 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 33 लोग अब भी लापता हैं। 26 और 27 अगस्त को हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश ने जम्मू और अन्य मैदानी इलाकों को जलमग्न कर दिया, जिससे सड़कें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। मारे गए लोगों में 34 श्रद्धालु भी शामिल हैं, जो वैष्णो देवी यात्रा के दौरान भूस्खलन की चपेट में आ गए थे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और राहत एजेंसियों का सहयोग करें। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर हालात को काबू में लाने के प्रयास में जुटी हुई हैं। jammu kashmir | home minister amit shah