Advertisment

UP News: योगी सीएम हैं, दिल्‍ली में जगह खाली नहीं, लेकिन चिंता में केशव प्रसाद मौर्य क्‍यों !

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि योगी आदित्‍यनाथ अभी सीएम हैं और दिल्‍ली में जगह खाली नहीं है। उनके इस बयान के बाद यूपी भाजपा में सियासत गरमाना तय है। वहीं, 2027 में सीएम पद की आस लगाए केशव प्रसाद मौर्य की उम्‍मीदों को भी झटका लगा है। जानें कैसे?

author-image
Vivek Srivastav
dubey

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, सीएम योगी और डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद कौन? यह सवाल न केवल सियासी गलियारों में बल्कि भाजपा के भीतर और उसके समर्थकों के बीच भी उठता रहता है। बहुत जगह इस बात की चर्चा होती रहती है कि मोदी के बाद योगी(यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ)। इस बीच, भाजपा के चर्चित सांसद निशिकांत दुबे ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि योगी जी आज सीएम हैं, लेकिन दिल्‍ली में जगह खाली नहीं है। उन्‍होंने कहा कि 20-25 साल का समय है और राजनीति में इतना समय बहुत होता है। उनके इस बयान से न केवल योगी समर्थकों की नींद उड़ना तय है बल्कि डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के माथे पर भी चिंता की लकीरें आना निश्चित है, जो कि 2027 में मुख्‍यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं।

Advertisment

2017 में मोदी के नाम वोट दिया था जनता ने

झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत ने साफ कहा कि इस तरह के सवाल होने भी नहीं चाहिए। न पार्टी के भीतर और न किसी के मन में। उन्‍होंने आगे कहा कि 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में जनता ने योगी आदित्‍यनाथ के नाम पर वोट नहीं दिया था, जनता ने मोदी के नाम पर वोट दिया था और आज भी वोट मोदी के नाम पर ही पड़ता है। 

लोकप्रिय तो बहुत से नेता हैं

Advertisment

यूपी के सीएम योगी(CM Yogi Adityanath) लोकप्रियता के सवाल पर भाजपा सांसद ने कहा कि पार्टी में तो बहुत से चेहरे हैं जिन्‍हें पसंद किया जा रहा है। असम के मुख्‍यमंत्री हेमंत बिस्‍वा सरमा हैं, महाराष्‍ट्र से उपमुख्‍यमंत्री देवेंद्र फणनवीस हैं और तो और सबसे ज्‍यादा तो लोकप्रियता हमारे होम मिनिस्‍टर अमित शाह की है। उन्‍होंने उल्‍टा सवाल किया कि आपको अमित शाह की लोकप्रियता का अंदाजा नहीं हैं। धारा 370 खत्‍म करना, 35ए खत्‍म करना और दशकों से चले आ रहे नक्‍सलवाद को कुचलना, ऐसे काम हैं, जो अमित शाह ने किए हैं। 2014 की प्रचंड जीत के वक्‍त वही पार्टी के वही इंचार्ज थे। 11 करोड़ की पार्टी बनाने का श्रेय भी उन्‍हीं के खाते में है। भाजपा सांसद ने आगे कहा कि हमारी पार्टी में बहुत टैलेंट है। 

यूपी भाजपा की सियासत में उबाल आना तय

भाजपा सांसद के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में सनसनी मचा दी है। खासकर योगी के समर्थकों में, जो योगी को आने वाले समय में मोदी जगह देखना चाहते हैं। वहीं, इस बयान के बाद यूपी भाजपा में भी खींचतान मचना तय माना जा रहा है। यूपी में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। मुख्‍यमंत्री पद को लेकर पहले से ही डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की चाहत जगजाहिर है। दो बार से डिप्‍टी सीएम के पद से संतोष कर रहे केशव प्रसाद मौर्य(keshav prasad maurya) तीसरी बार भी इसी पद पर तो नहीं रहना चाहेंगे। पिछले महीने ही लखनऊ आए गृहमंत्री अमित शाह ने जिस तरह से सीएम योगी की मौजूदगी में केशव प्रसाद मौर्य को ...मेरे मित्र... कहकर संबोधित किया था, तभी कयास लगाए जाने लगे थे कि 2027 में भाजपा उन्‍हें योगी की जगह दे सकती है। इस तरह की खबरें मीडिया में भी खूब आई थीं कि केशव प्रसाद मौर्य आने वाले समय में यूपी संभालेंगे और योगी आदित्‍यनाथ को दिल्‍ली भेजा जा सकता है। हालांकि भाजपा सांसद निशिकांत के ताजा बयान ने यूपी भाजपा की सियासत में उबाल ला दिया है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें : वाह री यूपी पुलिस : महज 6 समोसे लेकर पॉक्‍सो केस में लगा दी फाइनल रिपोर्ट!

यह भी पढ़ें : UP News: सीएम योगी ने एक लाइन में दी अखिलेश को जन्‍मदिन की बधाई, लोग बोले-सामने वाले के व्‍यवहार ने बाबाजी को बदल दिया

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा : मुजफ्फरनगर में पहलगाम आतंकी हमले जैसी घटना, सपा नेता ने क्‍यों कहा ऐसा ?

Advertisment

lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

keshav prasad maurya CM yogi CM Yogi Adityanath latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment