/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/yQshFWC6FxoLPIe3uMMo.jpg)
राजस्थान, वाईबीएन डेस्क |कथावाचक प्रदीप मिश्रा के विवादित बयान से माहौल गरमा गया है। कथावाचक के महिलाओं को लेकर जो बयान दिया उसके बाद से वह विवादों में घिर गए हैं। बता दें, मध्य प्रदेश के सिरोही वाले चर्चित बाबा राजस्थान के जयपुर में कथा कर रहे थे। कथा वाचन के दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा और उनके कपड़ों को लेकर दिए बयान में कहा- लड़कियों के पेट की नाभि ढकी रहेगी, तभी वह सुरक्षित रहेगी। क्योंकि आजकल पहनावे की वजह से ही अपराध बढ़ रहे हैं।
प्रदीप मिश्रा का विवादित बयान
प्रदीप मिश्रा ने इसको और अच्छे से समझाने के लिए तुलसी का उदाहरण तक दे किया। प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जैसे तुलसी की जड़ दिख जाए तो वह सूख जाती है, वैसे ही किसी महिला की नाभि उसकी जड़ है, अगर वह दिखी तो लड़की सुरक्षित नहीं। लड़कियों के कपड़े पहनने पर छिड़े जिक्र के दौरान उन्होंने ये विवादित बयान दिया।
बता दें, कथावाचक प्रदीप मिश्रा जयपुर में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा सुना रहे हैं। कथा के दूसरे दिन,शनिवार(3 मई) को उन्होंने यह विवादित बयान दिया।
महिलाओं का पहनावा गलत- प्रदीप मिश्रा
कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने अपने कथा के दौरान ये भी कहा कि दुनिया की कोई भी सरकार अपराध को नहीं रोक सकती है, इसे केवल संस्कार से रोका जा सकता है। प्रदीप मिश्रा ने चंचला देवी का भी उदाहरण दिया और कहा- वह हमेशा अपने पति को समझाती थी कि गलत काम मत करो, गलत नजर और विचार मत रखो। आज के जमाने की महिला यही सीख दे रही है, लेकिन आज के जमाने में सबसे गलत महिलाओं का पहनावा है।