Advertisment

House Arrest Controversy: पूरी टीम पर मामला दर्ज, एजाज खान पर लगे कई गंभीर आरोप

बता दें, पीड़ित अभिनेत्री ने एक्टर एजाज खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि एजाज खान ने हाउस अरेस्ट शो में उन्हे रोल देने के लिए बुलाया था।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
House Arrest Controversy: Case filed against the whole team, many serious allegations against Ejaz Khan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन डेस्क | उल्लू एप पर प्रसारित हाउस अरेस्ट शो से जुड़े लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है। शो के होस्ट एजाज खान और बाकी टीम मेंम्बर्स पर एफआईआर दर्ज हो गया है। इन सब में सबसे ज्यादा परेशानी किसी की बढ़ी है तो वो है फेम एक्टर और हाउस अरेस्ट के होस्ट रहे एजाज खान। एजाज खान पर कई गंभीर आरोप लगे है, उनपर मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में रेप का मामला दर्ज हुआ है। बता दें, एक एक्ट्रेस की शिकायत पर पुलिस ने ये मामला दर्ज किया है। 

एजाज खान पर लगे ये आरोप

बता दें, पीड़ित अभिनेत्री ने एक्टर एजाज खानपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि एजाज खान ने हाउस अरेस्ट शो में उन्हे रोल देने के लिए बुलाया था। शूट के दौरान एजाज खान ने एक्ट्रेस को प्रपोज किया और धर्म बदलकर शादी का वादा किया। एक्ट्रेस के घर जाकर उसकी मर्जी के खिलाफ यौन संबंध बनाया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने चारकोप पुलिस में मामला दर्ज कराया। बता दें, एजाज खान पर बीएनएस की धारा 64, 64 (2M), 69, 74 के तहत मामला दर्ज है। 

सभी के खिलाफ कार्रवाई शुरू 

अभिनेता एजाज खान के रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' विवाद पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने कहा, "वर्तमान में चल रहे शो में महिला प्रतिभागियों से अश्लील और अनुचित सवाल पूछे जा रहे हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई की जरूरत है। एक बहुत ही अश्लील वीडियो प्रसारित हो रहा है, और इसका असर आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है। पूरी टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, और तदनुसार कार्रवाई शुरू की गई।

क्या है पूरा मामला समझिए

Advertisment

दरअसल, उल्लू नामक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाउस अरेस्ट नाम से एक रियलिटी शो होता है, जिसे एजाज खान होस्ट करते हैं। हाउस अरेस्ट के कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे लेकर बवाल मच गया है। शो को इस वायरल क्लिप में टास्क के दौरान महिला कंटेस्टेंट को अपने कपड़े उतारने को कहा जाता है। महिला प्रतिभागी से आपत्तिजनक सवाल भी पूछे जाते हैं। इसके अलावा एजाज खान महिला को इंटीमेसी से जुड़ी पोजीशन बताने को कहते हैं। वायरल वीडियो में एजाज खान महिला प्रतियोगियों पर कैमरे के सामने अनुचित कृत्य के लिए दबाव बनाते हुए नजर आ रहे हैं। 

जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए..."

अभिनेता एजाज खान के रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' विवाद पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, "उल्लू ऐप पर तथाकथित रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट', जो नग्नता और अश्लीलता को बढ़ावा देता था, अब प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस शो के माध्यम से अश्लीलता फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए..."

Advertisment

 house arrest controversial show | house arrest controversy | house arrest news 

house arrest house arrest controversial show house arrest controversy house arrest news
Advertisment
Advertisment