/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/E4IZUAhm0MIrD97fIGbT.jpg)
बेंगलुरु, वाईबीएन डेस्क |बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार, 4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न मातम में बदल गया। इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया और मामले की सुनवाई करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। कानून व्यवस्था को लेकर सरकार ने रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में सरकार ने 1000 पुलिस के तैनात होने का दावा किया। कर्नाटक हाईकोर्ट ने आरसीबी को भी नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 10 मई मंगलवार को होगी। बता दें, स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई और 30 से अधिक घायल हो गए।
अधिकारियों के साथ बैठक किया
कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ जी परमेश्वर कल आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के बाद एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे। कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ जी परमेश्वर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, डीसीपी और केएससीए अधिकारियों के साथ बैठक की।
मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पहले ही इस त्रासदी पर दुख जताते हुए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। घटना के वक्त स्टेडियम के बाहर अनुमान से कई गुना अधिक भीड़ इकट्ठा हो गई थी, जिससे हालात बेकाबू हो गए। हाईकोर्ट की सुनवाई में राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी जा सकती है, और यह भी तय हो सकता है कि आगे इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए क्या नीतिगत बदलाव किए जाएं।
rcb stampede | rcb stampede bengaluru