Advertisment

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में INDIA alliance की बैठक आज, उठ सकती है बड़ी मांग

आज दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में INDIA गठबंधन की अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल होंगे। उम्मीद है कि विपक्ष पीएम मोदी को लिखे गए विशेष सत्र की मांग वाले पत्र को सार्वजनिक कर सकता है।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
INDIA Alliance Meeting at Constitution Club Today
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आज दोपहर बैठक INDIA गठबंधन के नेताओं का एक समूह बैठक करेगा। इस बैठक में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12.30 बजे मीडिया को जानकारी देगा। लोकसभा के 200 से ज़्यादा सांसदों ने विशेष सत्र के लिए पीएम मोदी को लिखे पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसे आज जारी किया जा सकता है। 

 सरकार ने भेजे सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को वैश्विक मंच पर मजबूती से रखने के लिए केंद्र सरकार ने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को विश्व दौरे पर भेजा है। यह सभी प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताह के अंत तक भारत लौट आएंगे। विपक्ष का कहना है कि इनकी वापसी के बाद अगले सप्ताह इस मुद्दे पर विशेष सत्र बुलाकर बहस की जानी चाहिए।

CDS के बयान के बाद विशेष सत्र की मांग और तेज

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने 31 मई को सिंगापुर में एक इंटरव्यू के दौरान ब्लूमबर्ग से बातचीत में भारतीय फाइटर जेट गिरने के दावों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मुद्दा यह नहीं है कि कितने विमान गिरे, असली सवाल यह है कि वे क्यों गिरे?" उनके इस बयान के बाद विशेष सत्र की मांग और तेज हो गई है।

कहा- सरकार क्या छिपा रही है?

Advertisment

कांग्रेस ने CDS अनिल चौहान के इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा करते हुए लिखा कि इस बयान में स्पष्ट है कि भारत को फाइटर जेट्स का नुकसान हुआ है। फिर सरकार इस सच्चाई को क्यों छिपा रही है? पार्टी ने सवाल किया कि इस मुद्दे पर स्पष्टता लाने के लिए विशेष सत्र अनिवार्य है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी कि उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आत्मप्रशंसा से बचते हुए दुश्मन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय देश को नेतृत्व की जरूरत है और यह जिम्मेदारी केवल प्रधानमंत्री ही निभा सकते हैं। 

India Alliance | rahul gandhi | mallikarjun kharge

India Alliance mallikarjun kharge rahul gandhi
Advertisment
Advertisment