/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/12/EWhKLvCbpYH4mNbcEleA.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए द्विपक्षीय समझौते के बाद, सोमवार 12 मई को दोपहर 12 बजे होनी थी, लेकिन अब बैठक का समय बदल गया है। बैठक आज शाम को होगी। बैठक के बाद हीभारतऔर पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए सीजफायर समझौते को स्थायित्व मिलेगा। इस बैठक में भारत की ओर से सीजफायर समझौते के बाद हुए उल्लंघन की बात रखेगा और साथ ही यह सवाल भी करेगा कि पाकिस्तान आगे से अपनी धरती से आतंकवाद को रोकने के लिए कौन से कारगर कदम उठाएगा। बता दें कि भारत पहले ही इस बात की घोषणा कर चुका है कि भविष्य में किसी भी आतंकी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसी हिसाब से जवाब दिया जाएगा।
10 मई को हुए सीजफायर समझौते को मिलेगा स्थायित्व
भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल्स ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच वार्ता आज शाम को होगी। बैठक में 10 मई को हुए संघर्षविराम समझौते की निरंतरता और दीर्घकालिकता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आगे की कार्यवाही की जाएगी।लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया किभारत और पाकिस्तान के DGMO सीजफायर समझौते को स्थायित्व देने के तौर-तरीकों पर चर्चा करेंगे।हालांकि, भारत ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान ने 10 मई को समझौता होने के कुछ घंटों बाद ही इसके प्रावधानों का उल्लंघन किया। सीमा पार गोलीबारी और उकसावे वाली गतिविधियों के चलते इस समझौते की गंभीरता पर सवाल उठ रहे हैं।
बैठक में साफ होंगे तमाम मुद्दे
इस बैठक में यह साफ हो जाएगा कि भारत इस संघर्षविराम को कितनी मजबूती से लागू करवाना चाहता है, और पाकिस्तान को किस तरह के सख्त संदेश दिए जाएंगे। मीटिंग के बाद प्रेस ब्रीफिंग में सैन्य रणनीति, निगरानी तंत्र और भविष्य के कदमों को लेकर भी संकेत मिल सकते हैं। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा लिए गए कूटनीतिक निर्णयों को भारत ने बरकरार रखने की बात कही।
भारत ने अपनी शर्तों पर दी थी जिम्मेदारी
भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने 10 मई को भारत के सामने सीजफायर प्रस्ताव रखा था। भारत ने इस प्रस्ताव को अपनी शर्तों पर मंजूरी दी थी। आज दोनों देशों के डीजीएमओ इस समझौते पर बात करेंगे ताकि समझौते को स्थायित्व दिया जा सके। बता दें कि सभी सैन्य अभियानों की योजना और क्रियान्वयन की जिम्मेदारी और आंतकवाद विरोध मिशन को अंजाम देने की जिम्मेदारी डीजीएमओ की होती है।
भारत के डीजीएमओ के बारे में जानिए
भारत के वर्तमान डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई आईएमए देहरादून के छात्र रहे हैं। वे 1989 में कुमाऊं रेजिमेंट से सेना में शामिल हुए थे। 25 अक्टूबर, 2024 को डीजीएमओ बने राजीव घई श्रीनगर स्थित चिनार कॉर्प्स के जनरल कमांडिंग अफसर भी रह चुके हैं। इस तैनाती के दौरान उन्होंने एलओसी की सुरक्षा और घाटी में आतंकी नेटवर्क तोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
Current Affairs India Pakistan | india pakistan | breaking news india pakistan | India Pakistan border news | india pakistan ceasefire | india pakistan ceasefire agreement | india pakistan ceasefire news | india pakistan ceasefire talks | India Pakistan conflict | India Pakistan News | India Pakistan Tension
Current Affairs India Pakistan
india pakistan
breaking news india pakistan
India Pakistan border news
india pakistan ceasefire
india pakistan ceasefire agreement
india pakistan ceasefire news
india pakistan ceasefire talks
India Pakistan conflict
India Pakistan News
India Pakistan Tension
Advertisment