Advertisment

ट्रंप के आर्थिक सलाहकार पीटर नवारो को भारत ने दिया जवाब, कहा-उनके बयान गलत और भ्रामक

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने ट्रंप के सलाहकार नवारो के गलत और भ्रामक बयानों को देखा है और स्पष्ट रूप से हम उन्हें अस्वीकार करते हैं। हमने इस बारे में पहले भी बात की है।

author-image
Mukesh Pandit
RANDHIR JAISWAL

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन। मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आर्थिक सलाहकार पीटर नवारो की रूस से तेल की खरीद पर टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को भारत ने दो टूक जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने ट्रंप के सलाहकार नवारो के गलत और भ्रामक बयानों को देखा है और स्पष्ट रूप से हम उन्हें अस्वीकार करते हैं। हमने इस बारे में पहले भी बात की है।

भारत-अमेरिका के संबंध महत्वपूर्ण

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने नवारो के बयान को लेकर टिप्पणी की है। प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने रणधीर जायसवाल ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हमारे दोनों देश एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं, जो हमारे साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और मजबूत जन-जन संबंधों पर आधारित है। इस साझेदारी ने कई बदलावों और चुनौतियों का सामना किया है। बताते दें व्हाइट हाउस में ट्रंप के  आर्थिक सलाहकार पीटर नवारो ने रूसी तेल की खरीद को लेकर भारत के खिलाफ सख्त टिप्पणी की थी और कहा कि 'ब्राह्मण' तेल की खरीद से मुनाफाखोरी कर रहे हैं।

व्यापार पर जारी रहेगी वार्ता

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने विश्वास जताया कि हम व्यापार मुद्दों पर अमेरिकी पक्ष के साथ बातचीत जारी रखेंगे। हम क्वाड को चार सदस्य देशों के बीच कई मुद्दों पर साझा हितों पर चर्चा के लिए एक मूल्यवान मंच के रूप में देखते हैं। नेताओं का शिखर सम्मेलन सदस्य देशों के बीच राजनयिक परामर्श के माध्यम से निर्धारित किया जाता है। भारत चीन संबंधों पर जारी डेवलेपमेंट को लेकर ने कहा की दोनों देशों के राष्ट्रध्यक्ष के बीच हुई बातचीत और अन्य स्तर की बातचीत ने संबंधों को आगे बढ़ाया है, इसे इसी लिहाज से देखा जा सकता है...  :

तालिबान के विदेश मंत्री के भारत दौरे के सवाल पर MEA ने कहा:अफगानिस्तान के लोगों से उसके लंबे और गहरे संबंध हैं। भारत अफगान जनता की आकांक्षाओं और विकासात्मक आवश्यकताओं का निरंतर समर्थन करता है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत की अफगान अधिकारियों से बातचीत जारी है और जैसे ही कोई नया अपडेट होगा, उसे साझा किया जाएगा।

India-America relations | india america relationship | Peter Navarro India comment | Peter Navarro India oil reaction | Peter Navarro Brahmin statement

India-America relations india america relationship Peter Navarro India comment Peter Navarro India oil reaction Peter Navarro Brahmin statement
Advertisment
Advertisment