Advertisment

Shubhanshu Shukla बोले- "स्पेस स्टेशन तक पहुँचना 140 करोड़ भारतीयों का मिशन था"

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक पहुँचने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने इसे 140 करोड़ भारतीयों का मिशन बताया। जानें अनुभव, ISRO की भूमिका और गगनयान मिशन से जुड़ाव।

author-image
Dhiraj Dhillon
Shubhanshu Shukla

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने इतिहास रचते हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक पहुँचने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बनने का गौरव हासिल किया। 26 जून 2025 को लॉन्च हुए इस मिशन में शुक्ला ने अमेरिका स्थित Axiom Space Mission-4 के तहत अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्रियों के साथ 18 दिन अंतरिक्ष में बिताए। शुक्ला 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौटे और अमेरिका में एक महीने के पुनर्वास कार्यक्रम के बाद 17 अगस्त को भारत वापस आए।  

प्रेस ब्रीफिंग में बोले- शुभांशु शुक्ला

गुरुवार को दिल्ली स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में उन्होंने कहा- स्पेस स्टेशन तक पहुँचना सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का मिशन था। हर नागरिक ने इस उपलब्धि को अपना समझा। शुभांशु शुक्ला ने भारत सरकार और इसरो (ISRO) का आभार जताते हुए कहा कि इस मिशन के पीछे अनगिनत वैज्ञानिकों और सहयोगियों की मेहनत रही है। उन्होंने कहा- भारत सरकार ने इस मिशन को संभव बनाया और इसरो ने इसे हकीकत में बदला। यह उपलब्धि लाखों भारतीय वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।

अंतरिक्ष में अद्भुत अनुभव

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने बताया कि अंतरिक्ष स्टेशन पर बिताए दिन बेहद अलग और अविश्वसनीय अनुभव थे। उन्होंने कई वैज्ञानिक प्रयोगों में हिस्सा लिया और कहा कि ISS अंतरराष्ट्रीय सहयोग का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने बताया- क्रू ड्रैगन फिलहाल इंसानों को अंतरिक्ष में ले जाने वाले तीन यानों में से एक है। हमें रूस के 'Soyuz' और अमेरिका के 'Crew Dragon' दोनों पर प्रशिक्षण मिला। ISS साल 2000 से ऑपरेशनल है और लगातार अत्याधुनिक शोध कर रहा है।

गगनयान मिशन के लिए अहम अनुभव

शुभांशु शुक्ला ने कहा कि उनका यह अनुभव भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान मानव अंतरिक्ष मिशन के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा। यह तो बस भारत की मानव अंतरिक्ष यात्रा का पहला कदम है। बता दें कि 17 अगस्त को भारत लौटने के बाद शुक्ला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम ने X पर लिखा- शुभांशु शुक्ला से शानदार बातचीत हुई। हमने विज्ञान, प्रौद्योगिकी और गगनयान मिशन पर चर्चा की। भारत उनके इस अद्भुत कारनामे पर गर्व करता है।

Advertisment

Group Captain Shubhanshu Shukla | Shubhanshu Shukla astronaut | Shubhanshu Shukla ISS | Shubhanshu Shukla Mission | Shubhanshu Shukla space mission | शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा 

Group Captain Shubhanshu Shukla Shubhanshu Shukla ISS शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा Shubhanshu Shukla space mission Shubhanshu Shukla astronaut Shubhanshu Shukla Mission
Advertisment
Advertisment