/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/XwJtnwnSLm4umvxxn49S.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मुंबई में हो रही भारी बारिश का असर हवाई सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है। देश की प्रमुख एयरलाइन IndiGo ने यात्रियों को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि मुंबई में लगातार हो रही मूसलधार बारिश की वजह से फ्लाइट शेड्यूल में अस्थायी बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। IndiGo ने यात्रियों से अपील की है कि यदि वे आज यात्रा करने वाले हैं तो संभावित देरी को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं और ट्रैफिक के धीमा होने के कारण अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट के लिए निकलें।
कहां फ्लाइट स्टेटस चेक करें
एयरलाइन ने कहा, “हम स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और जैसे ही संभव होगा, उड़ानें शुरू की जाएंगी। आपकी सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” यात्रियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति IndiGo की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जांच लें। फ्लाइट स्टेटस चेक करें।
घर से अतिरिक्त समय लेकर निकलें यात्री
इंडिगो ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे शहर में सामान्य से धीमी गति से चल रहे ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय समय लेकर निकलें। एयरलाइन ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर एक बयान जारी करते हुए कहा, “हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और जैसे ही संभव होगा, आपकी उड़ान को रवाना करेंगे। आपकी सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
Travel Advisory
— IndiGo (@IndiGo6E) July 15, 2025
There’s a heavy downpour over #Mumbai at the moment, causing some temporary disruption to flight schedules.
If you are travelling today, please be aware of potential delays and allow additional time for your journey, especially with traffic moving slower than…
indigo airlines | IndiGo international flights