/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/I7fNcVTskPJuzb3dCNFU.jpg)
मुंबई, वाईबीएन डेस्क|ईशा छाबड़िया को सलमान खान के घर में जबरन घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, उनका दावा था कि सलमान ने उन्हें आमंत्रित किया था। यह घटना 20 मई को एक अन्य व्यक्ति द्वारा घुसपैठ के प्रयास के बाद हुई। पिछले साल की गोलीबारी के बाद Y+ सुरक्षा के बावजूद, सलमान के घर में हाल ही में कई बार सुरक्षा भंग हुई।
बता दें, 20 मई की सुबह करीब साढ़े तीन बजे 32 वर्षीय ईशा छाबड़ा नाम की एक महिला सलमान खान की बिल्डिंग में चुपचाप घुस गई और लिफ्ट एरिया तक पहुंचने में सफल रही। सिक्योरिटी गार्ड्स ने महिला को पकड़कर बांद्रा पुलिस को सौंपा और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सलमान खान की सुरक्षा में 48 घंटे में दो बार सेंध लगी।
Mumbai, Maharashtra: Isha Chhabria was arrested for trespassing at Salman Khan's home, claiming he had invited her. This follows a May 20 intrusion attempt by another man. Despite Y+ security after last year's firing, Salman’s residence faced multiple recent security breaches. pic.twitter.com/eqCvi2hQoC
— IANS (@ians_india) May 23, 2025
न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित आवास में जबरन घुसने के आरोप में ईशा छाबड़िया नामक महिला को गिरफ्तार किया गया। उसे हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। हिरासत पूरी होने के बाद मुंबई की बांद्रा पुलिस उसे आगे की कार्यवाही के लिए बांद्रा कोर्ट ले गई।अभिनेता सलमान खान के घर में जबरन घुसने के मामले में आरोपी महिला ईशा छाबड़िया को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
UPDATE: In the actor Salman Khan house trespassing case, the accused woman, Isha Chhabriya, was produced before the Bandra court, which has remanded her to judicial custody https://t.co/5TcSVYmYzZ
— IANS (@ians_india) May 23, 2025
यह घटना 20 मई को उस समय सामने आई जब ईशा छाबड़िया ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित घर में प्रवेश करने की कोशिश की। महिला का दावा है कि सलमान ने स्वयं उन्हें आमंत्रित किया था। हालांकि पुलिस जांच में इस दावे की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि ईशा को मौके पर ही पकड़ लिया गया और उसके खिलाफ trespassing (अवैध प्रवेश) की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
सलमान खान को Y+ श्रेणी की सुरक्षा
गौरतलब है कि यह घटना एक अन्य व्यक्ति द्वारा कुछ दिन पहले सलमान खान के घर में घुसने के प्रयास के बाद हुई है। पिछले साल अप्रैल में हुई घटना के बाद सलमान खान को Y+ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। इसके बावजूद हाल ही में उनके घर की सुरक्षा में कई बार सेंध लग चुकी है, जो चिंता का विषय बन गया है। पुलिस और सलमान खान की टीम सुरक्षा के स्तर की समीक्षा कर रहे हैं और जल्द ही सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किए जाने की संभावना है।