/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/GtIWc1x1ROHDZPE4atHj.jpg)
वडोदरा, आईएएनएस | गुजरात के वडोदरा में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में शामिल होने के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने खुद को सौभाग्यशाली बताया। परिजनों ने कहा कि यह हर किसी के नसीब में नहीं होता कि उन्हें देश के प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिले। लेकिन, यह हमारे लिए गर्व और खुशी की बात है कि हमें प्रधानमंत्री को आमने-सामने देखने का अवसर मिला। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने पत्रकारों से बातचीत में अपना सुखद अनुभव साझा किया।
#WATCH वडोदरा: कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने कहा, "प्रधानमंत्री को आमने-सामने देखना बहुत गर्व का पल था।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2025
अपनी बहन सोफिया कुरैशी के बारे में उन्होंने कहा, "हमारी डिफेंस फोर्स को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सोफिया को ये मौका दिया। औरतों के साथ जो गलत हुआ, उसका… https://t.co/QJu2r8Ep7vpic.twitter.com/sSxakxae1H
जिंदगी का अविस्मरणीय पल
कर्नल सोफिया की मां हलीमा कुरैशी ने प्रधानमंत्री मोदी से हुई मुलाकात को अपनी जिंदगी का अविस्मरणीय पल बताया। कहा कि प्रधानमंत्री से मिलकर हमें अच्छा लगा। उनसे मिलने के बाद हम पूरी तरह से सकारात्मक ऊर्जा से भर गए। उन्होंने हमारी हौसला अफजाई भी की। हलीमा कुरैशी ने समाज की रूढ़िवादी मानसिकता को खारिज करते हुए बेटियों को पढ़ाने की वकालत की। उन्होंने कहा, "हमें अपने बेटे-बेटी दोनों को पढ़ाना चाहिए। बेटे-बेटी के बीच किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। मैं लोगों से अपील करूंगी कि वे अपनी बेटियों को भी सेना में जाने के लिए तैयार करें।"
#WATCH वडोदरा: सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शाइना सुन्सारा ने बताया, "मैं खुद एक महिला हूं, मैं इस बात को महसूस कर सकती हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को कितना ऊपर उठा दिया। सोफिया कुरैशी मेरी जुड़वां बहन है। ये बहुत प्रोत्साहित करने वाली बात है। अब सोफिया सिर्फ मेरी बहन… https://t.co/QJu2r8Ep7vpic.twitter.com/nYhNjBpzBk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2025
उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर खुशी जाहिर की। कहा कि अगर निकट भविष्य में पाकिस्तान ने फिर से ऐसी हिमाकत की, तो उसे निश्चित तौर पर ऐसे ही परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में महिलाओं को अहम भूमिका दिए जाने पर कहा, "जिस तरह से दुश्मन देश ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने का काम किया है, उसका बदला हमारी बहनों ने लिया है। यह हम सभी लोगों के लिए एक अद्भुत पल है।"
युवाओं से राष्ट्र सेवा में शामिल होने की अपील
कर्नल कुरैशी के पिता ने प्रधानमंत्री मोदी से हुई मुलाकात को अपनी जिंदगी का अद्भुत पल बताया। कहा कि हम सभी लोगों को अपने राष्ट्र के लिए जागरूक होना चाहिए। उन्होंने देश के युवाओं से राष्ट्र सेवा में शामिल होने की अपील की। कहा कि सभी युवाओं को राष्ट्र की सेवा में शामिल होना चाहिए। उन्होंने समाज में बेटियों के हितों की उपेक्षा किए जाने को गलत बताया। बोले, "अगर हमें समाज को आगे बढ़ाना है, तो इसके लिए हमें अपनी बेटियों को आगे बढ़ाना होगा। अगर हम अपनी बेटियों को ही नहीं पढ़ाएंगे, तो ऐसी स्थिति में भारत माता के सिद्धांत का क्या मतलब रह जाएगा।"
Sofia Qureshi | pm modi