नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष लगातार चार गंभीर सवाल उठा रहा है, जिनका अब तक जवाब नहीं मिला है। जयराम रमेश ने पूछा है- प्रधानमंत्री मोदी सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कब करेंगे? वह विपक्ष के नेताओं से बातचीत कब करेंगे? क्या बीजेपी सरकार INDI गठबंधन की विशेष सत्र की मांग पर सिर्फ दो दिन की चर्चा को सीमित रखेगी? ऑपरेशन सिंदूर की निष्पक्ष जांच के लिए क्या कोई समिति गठित की जाएगी? पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को न्याय के कठघरे में कब लाया जाएगा? इसके लिए उन्होंने न्यायिक जांच की मांग की।
पाकिस्तान और चीन पर कुछ बताएंगे?
Congress महासचिव जयराम रमेश ने यह सवाल भी किया कि PM Modi पाकिस्तान और चीन के बारे में स्ट्रेटेजिक पॉलिसी पर विपक्ष को भी विश्वास में लेंगे, या नहीं? उन्होंने विपक्ष को भी यह सब जानने का हक है कि देश अपने पड़ोसी देशों के साथ कौन सी नीति पर काम करेगा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि देश की जनता और विपक्ष इन मुद्दों पर स्पष्टता चाहता है। यह वक्त है जब सरकार को जवाबदेह होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष का कोई सवाल नहीं है, लेकिन सीजफायर के सवाल पर विपक्ष ही नहीं पूरा देश जानना चाहता है।
कल सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मिले थे मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर विभिन्न देशों की यात्रा कर लौटकर आए विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों की मेजबानी की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने विभिन्न देशों में हुई बैठकों के बारे में उन्हें बताया। प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न दलों के सांसद, पूर्व सांसद और प्रतिष्ठित राजनयिक शामिल थे। सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि किस तरह दुनिया में नापाक पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब हुआ। इस कार्यक्रम के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि पीएम मोदी ने एक घंटे का समय दिया और पूरी जानकारी हासिल की।