Advertisment

Jammu Kashmir: कठुआ में बादल फटा, 4 की मौत, SDRF और पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बादल फटने से 4 लोगों की मौत और 6 घायल हुए। SDRF और पुलिस टीम राहत कार्य में जुटी, प्रशासन ने नदी किनारे जाने से मना किया।

author-image
Dhiraj Dhillon
Cloud burst in Kathua
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक सुदूर गांव में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात बादल फट गया। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। हादसा तड़के करीब 2 से 3 बजे के बीच हुआ। जानकारी के अनुसार, कठुआ के सोफेन गांव में गुज्जरों की बस्ती पर पहाड़ टूटकर गिर गया, जिससे चार घर दब गए और करीब 80% सड़क बह गई।

बचाव और राहत कार्य शुरू

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की संयुक्त टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ मिलकर राहत कार्य शुरू किया। अब तक चार शव बरामद किए गए हैं और छह घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

अन्य इलाकों में भी भूस्खलन

अधिकारियों ने बताया कि कठुआ थाना क्षेत्र के बागड़ और चांगडा गांव तथा लखनपुर इलाके के दिलवान-हुतली में भी भूस्खलन हुआ, हालांकि यहां किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि इससे पहले 14 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जि‍ले के चिशोती गांव में मचैल माता यात्रा मार्ग पर बादल फटने की घटना हुई थी। इस घटना में मरने वालों की संख्या 60 को पार कर चुकी है। इससे पहले उत्तराखंड और फिर हिमाचल में इस तरह‌ की घटना हो चुकी है।

प्रशासन का अलर्ट

लगातार भारी बारिश से अधिकांश जलाशयों का जलस्तर बढ़ गया है और उझ नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है।ज़िला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी और जलाशयों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। बता दें कि कठुआ में हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है और प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए है।

Advertisment

cloud burst in Kathua | cloud burst in Jammu Kashmir | Jammu Kashmir Breaking News | jammu kashmir latest news | Jammu Kashmir news

Jammu Kashmir news jammu kashmir latest news Jammu Kashmir Breaking News cloud burst in Jammu Kashmir cloud burst in Kathua
Advertisment
Advertisment