Advertisment

पाकिस्तान जासूसी मामले में क्या है काशी कनेक्शन, Jyoti Malhotra को वाराणसी ले जाएगी NIA

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को NIA वाराणसी ले जा रही है। उनके काशी कनेक्शन और ‘ट्रेवल विद जो’ चैनल की जाँच शुरू। क्या वीडियो में छिपे हैं गुप्त संदेश?

author-image
Dhiraj Dhillon
Jyoti Malhotra- Youtuber

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पूछताछ के लिए भगवान शिव की नगरी वाराणसी (काशी) ले जाने का फैसला किया है। NIA के अनुसार, ज्योति जब भी पाकिस्तान की यात्रा करती थी, वह उसके ठीक पहले या बाद में काशी अवश्य जाती थी। 

हर बार काशी जाना पहेली बना

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का हर बार पाकिस्तान यात्रा के साथ वाराणसी जाना जाँच एजेंसियों के लिए बड़ी पहेली बन गया है। इस पहेली का जवाब खोजने के लिए NIA वाराणसी पहुंच रही है। एनआईए की टीम ज्योति मल्होत्रा को भी काशी ले जाएगी।
Jyoti Malhotra
Photograph: (Google)

ज्योति का काशी कनेक्शन और संदिग्ध गतिविधियाँ

एक ट्रैवल व्लॉगर के रूप में ज्योति मल्होत्रा देश के किसी भी हिस्से में जा सकती थी, लेकिन उसका बार-बार काशी जाना संदेह पैदा करता है। क्या उसने किसी के निर्देश पर वाराणसी के खास स्थानों के वीडियो बनाए? क्या उसके यूट्यूब चैनल ‘ट्रेवल विद जो’ पर पोस्ट किए गए वीडियो में कोई गुप्त संदेश या संवेदनशील जानकारी छिपी थी? NIA अब इन सवालों के जवाब काशी में तलाशेगी।

ज्योति की पाकिस्तान और काशी यात्राएं

Advertisment
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा ने 2022 के बाद चार बार पाकिस्तान की यात्रा की। हैरानी की बात यह है कि हर बार वह पाकिस्तान जाने से पहले या बाद में काशी अवश्य गई। इन यात्राओं के वीडियो उसने अपने यूट्यूब चैनल ‘ट्रेवल विद जो’ पर पोस्ट भी किए। आईए बताते हैं ज्योति कब- कब पाकिस्तान और काशी गई-
सितंबर 2022: ज्योति मल्होत्रा 2022 में करतारपुर कॉरिडोर गई और लौटने के बाद अक्टूबर 2022 में काशी जाकर वीडियो बनाए।
अप्रैल 2023: पाकिस्तान यात्रा के बाद जुलाई 2023 में फिर काशी गई।
दिसंबर 2023: 9 दिसंबर को ज्योति ने काशी का दौरा किया। 19 दिसंबर को जब प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, तब ज्योति उसी ट्रेन में थी और उसने ट्रेन के पायलट केबिन का वीडियो बनाया।
Advertisment
जनवरी-फरवरी 2025: काशी में रहकर कई स्थानों पर घूमी। उसके अगले ही महीने मार्च 2025 में कश्मीर और फिर पाकिस्तान गई।
Jyoti Malhotra in diffrent posses
Photograph: (Google)

ज्योति मल्होत्रा कौन है? जानिए पूरा मामला

हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा एक लोकप्रिय ट्रैवल व्लॉगर हैं। उसके यूट्यूब चैनल ‘ट्रेवल विद जो’ के 3.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम अकाउंट ‘@travelwithjoone’ पर 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं। ज्योति मल्होत्रा पर गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान को देने का आरोप है। जांच में यह भी सामने आया है कि ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थी। दानिश को बाद में भारत से निष्कासित किया गया। ज्योति के डिजिटल डिवाइस और खातों से 12 टेराबाइट्स से अधिक डिजिटल फॉरेंसिक डेटा बरामद हुआ, जिसमें पाकिस्तानी कनेक्शन के सबूत शामिल हैं। उन पर सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Advertisment
jyoti malhotra spy | spy cases india | social media spying | Spy Network | Spy Vlogger | Travel Blogger Spy | YouTuber Spy Case | youtube vloggers spy 
youtube vloggers spy YouTuber Spy Case Travel Blogger Spy Spy Vlogger Spy Network social media spying spy cases india jyoti malhotra spy Jyoti Malhotra
Advertisment
Advertisment