Advertisment

न लोकेशन का पता, न कोई अपडेट... पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ की 'गैर-मौजूदगी' पर Kapil Sibal ने उठाए सवाल

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सार्वजनिक रूप से अनुपस्थिति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि ‘लापता लेडीज’ के बारे में सुना है, लेकिन ‘लापता उपराष्ट्रपति’ पहली बार देख रहे हैं।

author-image
Ranjana Sharma
राज्सभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: पूर्व कानून मंत्री और राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने शनिवार को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सार्वजनिक अनुपस्थिति पर सवाल उठाए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “मैंने फिल्म ‘लापता लेडीज’ के बारे में सुना है, लेकिन ‘लापता उपराष्ट्रपति’ के बारे में कभी नहीं सुना।

धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से दिया था इस्तीफा

सिब्बल ने गृह मंत्री अमित शाह से मांग की कि धनखड़ की मौजूदा स्थिति और स्वास्थ्य को लेकर सार्वजनिक बयान दिया जाए। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन तब से न तो वह सार्वजनिक रूप से नजर आए हैं, और न ही उनके ठिकाने की कोई स्पष्ट जानकारी है। सिब्बल ने बताया कि उन्होंने स्वयं उपराष्ट्रपति से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन उनके निजी सचिव ने सिर्फ यह कहकर बात खत्म कर दी कि वह आराम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धनखड़ अपने आधिकारिक आवास पर भी मौजूद नहीं हैं और उनके कई सहयोगी भी उनसे संपर्क नहीं कर पाए हैं।

धनखड़ की बीमारी और इलाज की देश को दें जानकारी

सिब्बल ने कहा कि अब ऐसा लग रहा है कि जिस उपराष्ट्रपति ने पूरे कार्यकाल में सरकार का समर्थन किया, उसकी अनुपस्थिति पर सरकार चुप है और अब विपक्ष को उनके लिए खड़ा होना पड़ रहा है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए पूछा, क्या हमें बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका (Habeas Corpus) दाखिल करनी चाहिए? सिब्बल ने आगे कहा कि अगर धनखड़ बीमार हैं और इलाज करा रहे हैं, तो देश को जानकारी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहां इस तरह की जानकारी गोपनीय नहीं होनी चाहिए।

क्या वह सुरक्षित हैं? 

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर भी सवाल उठाया और कहा कि “क्या हमें बताया जा सकता है कि वह कहां हैं? क्या वह सुरक्षित हैं? अमित शाह जी को अवश्य पता होगा। गौरतलब है कि 74 वर्षीय जगदीप धनखड़ ने अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति पद ग्रहण किया था और उनका कार्यकाल 2027 तक निर्धारित था। हाल ही में उनकी दिल्ली के एम्स में एंजियोप्लास्टी भी हुई थी।

jagdeep dhankhar Kapil Sibal
Advertisment
Advertisment