/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/27/NX6gkxkbUkOIts6PtnCf.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने त्रिवेणी स्नान कर रहे भाजपा नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। खड़गे ने कहा, 'गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म नहीं होगी'। इसी के साथ खड़गे ने आरएसएस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'वो कहते हैं हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग मत ढूंढों, लेकिन लोगों को ऐसा करने के लिए उकसाते रहे हैं। बता दें सोमवार, 27 जनवरी को मल्लिका अर्जून खड़गे बाबासाहेब डॉ आंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुंचे, वहीं उन्होंने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की और सदैव संविधान की रक्षा करने का पुनः प्रण लिया। साथ ही ये भी कहा कि कांग्रेस हमेशा कमज़ोर, ग़रीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की आवाज़, मज़बूती से उठाती रहेगी।
लाईव: जय बापू, जय भीम, जय संविधान जनसभा
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 27, 2025
📍महू, मध्य प्रदेश
https://t.co/vCvk6cEwp3
इसे भी पढ़ें- संविधान का बहाना...BJP-RSS पर निशाना, 'जय बापू जय भीम जय संविधान' रैली में जमकर बरसे Rahul Gandhi
डूबकी लगाने से दूर नहीं होगी गरीबी
महू में बोलते हुए खड़गे ने कहा, गंगा में डुबकी लगाने के लिए भाजपा नेताओं में होड़ मची हुई है। गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी। मैं किसी की आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं चाहात। आरएसएस -भाजपा देशद्रोही हैं, गरीबी-बेरोजगारी से मुक्ति चाहिए तो संविधान की रक्षा करें।
खड़गे ने ये भी कहा, मोदी और शाह ने मिलकर इतने पाप किए हैं कि ये 7 जन्म में भी स्वर्ग नहीं जाएंगे।भाजपा-आरएसएस के लोग कांग्रेस को भला-बुरा कहते हैं, लेकिन उन्होंने देश की आजादी के लिए कुछ नहीं किया। ये लोग आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के साथ थे।
अरे भाई गंगा में डुबकी लगाने से ग़रीबी दूर होती है क्या, क्या आपको पेट में खाना मिलता है?
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 27, 2025
मैं किसी की आस्था को कोई ठेस नहीं पहुँचाना चाहता। अगर किसी को दुःख हुआ तो मैं माफ़ी चाहता हूँ।
लेकिन आप बताइए कि जब बच्चा भूखा मर रहा है, बच्चा स्कूल में नहीं जा रहा है, मजदूरों को… pic.twitter.com/tQlf8XqBSI
इसे भी पढ़ें- Delhi Election 2025: रिठाला से कांग्रेस उम्मीदवार सुशांत मिश्रा पर जानलेवा हमला किया
खड़गे के बयान पर पात्रा का पलटवार
खड़गे के द्वारा दिए गए इन बयानों पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा, क्या वो किसी और धर्म के बारे में ऐसा कह सकते हैं। सनातन धर्म के खिलाफ इस प्रकार के बोल निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी को इसपर सफाई देनी चाहिए। ये वही खड़गे हैं उन्होंने कहा था कि हम सत्ता में आए तो सनातन को खत्म कर देंगे।'
इसे भी पढ़ें- Delhi Election: आम आदमी पार्टी जीती तो सिसोदिया बनेंगे डिप्टी सीएम, केजरीवाल का ऐलान