/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/27/6YS9oAsFQGiVFpjf7DbE.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क
दिल्ली के रिठाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुशांत मिश्रा पर जानलेवा हमला हुआ है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उसके उम्मीदवार सुशांत मिश्रा पर 25 जनवरी को चुनाव आयुक्त द्वारा नियुक्त एक अधिकारी ने हमला किया गया। हालांकि इस आरोप को डीएम ने खारिज कर दिया, जो कि जिला चुनाव अधिकारी भी है।
इसे भी पढ़ें-Delhi Election: गेमचेंजर साबित होगी आदर्श नगर विधानसभा! कौन मारेगा बाजी?
सुशांत मिश्रा ने जारी किया वीडियो
सुशांत मिश्रा का एक वीडियो दिल्ली कांग्रेस के एक्स अकाउंट से जारी किया गया है। इस वीडियो में रिठाला विधानसभा अधिकारी खुद पर हुए हमले की जानकारी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनके होठों के ऊपर और दोनों कलाई पर चोट है, जिसपर पट्टी की गई है।
वीडियो के जरिए सुशांत मिश्रा ने कहते दिख रहे है कि , कल मुझ पर हुए जानलेवा हमले के बाद आप सभी की दुआओं, प्रार्थनाओं और भगवान के आशीर्वाद से आज ठीक होकर आप सबके बीच लौट रहा हूं। इस कायराना हमले के विरोधस्वरूप हम एक शांति मार्च का आयोजन कर रहे हैं जिसमे आप सभी सम्मिलित होकर हक की आवाज बुलंद करें और इन अत्याचारी हुकूमतों को मिलकर ये संदेश दें कि -चाहे हमें कितनी भी यातनाएं मिले, चाहे जितने भी घाव हो हमारी आवाज नहीं दबेगी, हम रिठाला की जनता के हक के लिए जी जान से लड़ेंगे और जीतेंगे।
कल मुझ पर हुए जानलेवा हमले के बाद आप सभी की दुआओं, प्रार्थनाओं और भगवान के आशीर्वाद से आज ठीक होकर आप सबके बीच लौट रहा हूँ।
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 27, 2025
इस कायराना हमले के विरोधस्वरूप हम एक शांति मार्च का आयोजन कर रहे हैं जिसमे आप सभी सम्मिलित होकर हक की आवाज बुलंद करें और इन अत्याचारी हुकूमतों को मिलकर ये… pic.twitter.com/6w2nQLguyI
इसे भी पढ़ें-Delhi Election: आम आदमी पार्टी जीती तो सिसोदिया बनेंगे डिप्टी सीएम, केजरीवाल का ऐलान
क्या है पूरा मामला समझिए
एआईसीसी सदस्य अजय उपाध्याय ने मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए कहा, " हम निर्वाचन क्षेत्र में रैली कर रहे थे, एक व्यक्ति आया और उसने रैली को रोकने की कोशिश की। लोगों को हटने को कहा। जब मिश्रा ने पूछा कि रैली को रोकने की कोशिश क्यों कर रहे है। तो उसने कहा कि वह चुनाव आयोग का आदमी है और धमकाने की कोशिश की। इसके बाद, मिश्रा को धक्का दिया गया और माइक से उनके होंठ पर मारा गया।
इसे भी पढ़ें- भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने AAP को बताया आतंकवादियों का समर्थक', CM Atishi के परिवार पर लगाए गंभीर आरोप