Advertisment

Kolkata Gangrape: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर करेंगे जांच, कमेटी में ये लोग भी होंगे शामिल

कोलकाता लॉ कैंपस गैंगरेप की जांच के लिए बीजेपी ने सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमेटी बनाई। भाजपा, कांग्रेस और सीपीआई एम समेत तमाम राजनैतिक दल TMC सरकार पर हमलावर।

author-image
Dhiraj Dhillon
jp nadda

Photograph: (X)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर पश्चिम बंगाल में एक नामचीन लॉ कैंपस में हुई गैंगरेप की घटना की जांच करेंगे। यह मामला राजनैतिक रूप से तूल पकड़ रहा है। कांग्रेस, भाजपा और सीपीआई (एम) समेत तमाम राजनैतिक दल इस मामले में टीएमसी सरकार को घेरने में लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मामले की जांच के लिए एक चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर और पूर्व मंत्री सत्यपाल सिंह के नेतृत्व मामले की मौके पर जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट भाजपा आलाकमान को सौंपेगी। बता दें, घटना 25 जून की शाम को हुई जब महिला कॉलेज गई थी और तीनों आरोपी उसे शैक्षणिक संस्थान के अंदर एक कमरे में ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। रेप मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों को 5 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया।

Advertisment

कमेटी में इन लोगों को किया गया है शामिल

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से गठित की गई चार सदस्यीय जांच कमेटी में पूर्व पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, लोकसभा सांसद विप्लप कुमार देब और राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा को शामिल किया गया है। जेपी नड्डा ने समिति के गठन के संबंध में जानकारी देते हुए लॉ की छात्रा के साथ हुई इस निंदनीय घटना की भर्त्सना की है और साथ ही यह भी कहा कि इस घटना ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की कलई खोल दी है।

बृंदा करात ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया

Advertisment

इससे पहले CPI(M) की वरिष्ठ नेता बृंदा करात ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह शर्मनाक अपराध इसलिए हो रहे हैं क्योंकि राज्य में बलात्कारियों और अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंंने यहां तक कहा कि पूरे देश में पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए पूरे देश में सबसे असुरक्षित राज्य बन गया है, इसके लिए पूरी तरह टीएमसी सरकार जिम्मेदार है।

NCW ने लिया स्वत: संज्ञान

कोलकाता लॉ कॉलेजकी छात्रा के साथ बलात्कार मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने  स्वतः संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर गहरी चिंता व्यक्त की है और बीएनएस के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत तत्काल, समयबद्ध जांच का निर्देश दिया है। उन्होंने पीड़िता को बीएनएसएस की धारा 396 के तहत मुआवजे के साथ-साथ पूर्ण चिकित्सा, मनोवैज्ञानिक और कानूनी सहायता प्रदान करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया है। आयोग ने 3 दिनों के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कोलकाता में लॉ छात्रा से कथित गैंगरेप मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के कॉलेज सत्ताधारी पार्टी के नियंत्रण में हैं और छात्र संघों पर टीएमसी समर्थित गुंडों का कब्जा है।

Advertisment

Kolkata Gangrape Case | JP Nadda | bjp | Congress

bjp Congress JP Nadda Kolkata Gangrape Case
Advertisment
Advertisment