Advertisment

Pahalgam Attack: उमर के बाद दीदी भी मदद के लिए आगे आईं, सीएम ने कर दिया बड़ा ऐलान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पश्चिम बंगाल के वितान अधिकारी समेत तीन पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

author-image
Dhiraj Dhillon
MAMTA BANARJI

MAMTA BANARJI

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कोलकाता, वाईबीएन नेटवर्क। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहलगामआतंकी हमले में मारे गए पश्चिम बंगाल के वितान अधिकारी समेत तीन पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। बता दें कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले पश्चिम बंगाल के वितान अधिकारी भी आतंकियों की गोलियों का निशाना बने थे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उन्होंने हमले में मारे गए वितान अधिकारी के परिवार से मुलाकात की और कुशलक्षेम जाना। सीएम मममा बनर्जी ने कहा कि वितान अधिकारी के माता पिता काफी बुजुर्ग हैं। उनके लिए स्वास्थ्य साथी हैल्थ कार्ड बनाया गया है, इसके साथ सरकार वितान अधिकारी के माता - पिता को हर माह 10 हजार रुपये बतौर पेंशन देगी।

Advertisment

पांच लाख रुपए विधवा पत्नी को मिलेंगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि मुआवजा राशि में से पांच लाख रुपए वितान अधिकारी क‌ी विधवा पत्नी को दिए जाएंगे, जबकि पांच लाख रुपये की एक मुश्त राशि उनके माता- पिता को मिलेगी। सीएम ने कहा  बेहाला और पुरुलिया में अन्य दो पीड़ित परिवारों को भी 10-10 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी। अगर कोई नौकरी चाहता है, तो सरकार उसे नौकरी भी मुहैया कराएगी। सीएम ममता बनर्जी ने उधमपुर में जान गंवाने वाले अर्धसैनिक बल के जवान की पत्नी से भी बात की है। सरकार ने उनके लिए नौकरी और 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं मुर्शिदाबाद जाऊंगी और तीनों प्रभावित परिवारों को मुआवजा दूंगी।"

attack on pahalgham| jammu kashmir pahalgam attack | Pahalgam | pahalgam attack | pahalgam attack news 

Pahalgam pahalgam attack attack on pahalgham pahalgam attack news jammu kashmir pahalgam attack
Advertisment
Advertisment