Advertisment

बढ़ रही हैं Kunal Kamra की मुश्किलें, तीन एफआईआर और दर्ज हुईं, 31 को तलब

कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र के बुलढाना, नासिक और ठाणे में तीन जीरो एफआईआर दर्ज हुई हैं। इन तीनों को जांच के लिए खार थाना पुलिस को ट्रांसफर किया गया है।

author-image
Dhiraj Dhillon
कॉमेडियन कुणाल कामरा और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Eknath Shinde Kunal Kamra Controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्कि‌लें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र के अलग- अलग इलाकों में तीन एफआईआर और दर्ज हो गई हैं। कामरा पर अपने शो के दौरान उप- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए अपमानित शब्द इस्तेमाल करने का आरोप लगा था। इस मामले में पहले ही जांच कर रही खार थाना पुलिस को अन्य थानों में दर्ज तीनों मामले भी ट्रांसफर कर दिए गए हैं। अब खार पुलिस ने कामरा को चारों मामलों में अपने बयान दर्ज कराने के लिए 31 मार्च को तलब किया है।

महाराष्ट्र के इन इलाकों में दर्ज हुए मामले

Comedian Kunal Kamra के खिलाफ महाराष्ट्र के बुलढाना, नासिक और ठाणे में तीन जीरो एफआईआर दर्ज हुई हैं। इन तीनों को जांच के लिए खार थाना पुलिस को ट्रांसफर किया गया है। बता दें कि कामरा ने अपने एक शो के दौरान उप मुख्यमंत्री  Eknath Shinde के लिए एक पैरोडी के दौरान “गद्दार” शब्द का इस्तेमाल किया था। इस मामले में युवा सेना के सदस्य रूपेश मिश्रा की शिकायत पर खार थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई थी। कामरा खार पुलिस द्वारा दो बार तलब किए जाने के बाद पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए हैं, अब उन्हें तीसरी तारीख 31 मार्च की दी गई है। हालांकि उन्होंने अपने एक बयान में कोर्ट को सपोर्ट की बात जरूर कही थी।

बीएमसी भी कर चुकी है कार्रवाई

एक सप्ताह पहले सामने आए कुणाल कामरा के विवादित बयान के बाद शिवसैनिकों ने उनके स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी थी। उसके अगले दिन बीएमसी की टीम habitat mumbai स्टूडियो में पहुंची और एक अवैध हिस्से को सील भी कर दिया था। तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार किए गए शिवसैनिकों को बाद में जमानत मिल गई थी। 

मद्रास हाईकोर्ट से ले चुके हैं ‌अग्रिम जमानत

कॉमेडियन ने खुद के तमिलनाडु निवासी होने और मुंबई से मिल रही धमकियों का हवाला देते मद्रास हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई, इस अर्जी पर मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को 7 अप्रैल तक के लिए अग्रिम जमानत दे दी है। अब तक कामरा के खिलाफ कुल मिलाकर चार एफआईआर हो चुकी हैं। पुलिस 31 मार्च को इन सब मामलों में कामरा का बयान दर्ज करेगी।
Advertisment

मुंबई से दिल्ली तक सियासी घमासान

उप- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए अपमानजनक शब्द इस्तेमाल करने के बाद मुंबई से दिल्ली तक सियायी घमासान शुरू हो गया था। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कामरा के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। संसद में भी यह मामला खूब गूंजा और तमाम भाजपाईयों ने कॉमेडियन को घेरा, हालांकि इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने कॉमेडियन का बचाव करते हुए कहा था कि एकनाथ शिंदे के खिलाफ कामरा ने कुछ गलत नहीं किया।
habitat mumbai kunal kamra Eknath Shinde Kunal Kamra Controversy comedian kunal kamra
Advertisment
Advertisment