/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/5hEGbpDJ1nx1VMK580uN.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क।
Kunal Kamra News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए भद्दे शब्दों को इस्तेमाल करके फंसे कॉमेडियन कुणाल कामरा को पुलिस तलाश रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कामरा की लोकेशन फिलहाल पुदुचेरी में है। बता दें कि कामरा को आज खार थाना पुलिस ने नोटिस भेजकर बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया था।
कामरा को सुबह 11 बजे बुलाया था
कुणाल कामरा को खार थाना पुलिस ने मंगलवार को सुबह 11 बजे बुलाया था लेकिन कॉमेडियन नहीं पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने कामरा को दूसरा नोटिस भी जारी कर दिया है। कामरा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा, वह अपनी बात पर कायम हैं, लोकतंत्र में सबको बोलने की आजादी है। मामले में वह कोर्ट का सहयोग करेंगे। उधर शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कामरा ने कुछ गलत नहीं कहा।
बोले उद्धव ठाकरे, कामरा ने तथ्य सामने रखे
शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि कामरा ने कुछ गलत नहीं किया, बल्कि केवल तथ्यों को सामने रखा और जनमत को व्यक्त किया है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के अधिकारियों ने हैबिटेट स्टूडियो का निरीक्षण किया, जहां विवादित स्टैंड-अप कॉमेडी शो शूट किया गया था, ताकि अवैध निर्माण की पहचान की जा सके। अधिकारियों ने बताया कि अवैध रूप से बनाए गए स्थल प्रबंधन शेड को गिराया गया है।
ये है पूरा मामला
स्टैंड-अप कॉमेडी शो में, कामरा ने एक पैरोडी गीत प्रस्तुत किया, जो फिल्म “दिल तो पागल है” की धुन पर आधारित था। इस गीत में शिंदे की 2022 में अविभाजित शिवसेना से बगावत का संदर्भ दिया गया था। कामरा द्वारा "गद्दार" शब्द के इस्तेमाल ने शिवसेना नेताओं को भड़का दिया। शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा, "तुम्हें भारत छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया जाएगा।" बता दें कि Kunal Kamra की टिप्पणी से नाराज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को उस स्थल और होटल में तोड़फोड़ की, जहां शो रिकॉर्ड किया गया था। इस मामले में गिरफ्तार किए गए 12 शिवसेना कार्यकर्ताओं को बांद्रा कोर्ट से जमानत मिल गई।
kunal kamra news hindi
kunal kamra news
kunal kamra controversy
kunal kamra breaking news
Kunal Kamra
Advertisment