/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/11/cFVQKFo6DLM2UQkgSQjj.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Politics: पिछले दिनों कांग्रेस से निकाले गए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भाई और मध्य प्रदेश के बड़े नेता लक्ष्मण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में लक्ष्मण सिंह न केवल Rahul Gandhi को उनकी नीतियों के लिए खरी खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं बल्कि पहलगाम हमले के मामले में सवाल उठाने पर यहां तक कह डाला कि आप तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने शहबाज से भी आगे निकल गए। इतना ही नहीं लक्ष्मण सिंह ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से पाला खींचते हुए नई कांग्रेस खड़ी करने का ऐलान भी कर दिया।
बोले- राहुल गांधी पीएम बनेंगे लिख देते तो न निकाला जाता
मध्य प्रदेश में पांच बार के लोकसभा सदस्य और तीन बार के बार विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा- “मेरी ओर से पहलगाम पर एक वीडियो जारी करने के कारण पार्टी ने नोटिस दिया गया था, जिसका जवाब मैने दिया और उसमें यह नहीं लिखा कि राहुल गांधी पीएम बनेंगे, मेरे से यह लाइन लिखने के लिए कहा गया और इंकार करने पर मुझे पार्टी से निकाल दिया गया। बता दें कि लक्ष्मण सिंह को 11 जून को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।
बोले- वरिष्ठों का सम्मान नहीं, कांग्रेस का होगा बंटाधार
कांग्रेस से निष्कासित लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि कांग्रेस में वरिष्ठों का सम्मान नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय नरसिंह राव का शव इन लोगों ने पार्टी कार्यालय में नहीं रखने दिया, जीएसटी जैसी सोच रखने वाले पूर्व पीएम स्वर्गीय मनमोहन सिंह को कभी सम्मान नहीं मिला और भाजपा सरकार ने जीएसटी लागू कर बता दिया कि देश के लिए जीएसटी कितना जरूरी था।
राहुल गाँधी प्रधानमंत्री बनेंगे अगर ये आप चिट्ठी में लिख दोगे तो हम आपको पार्टी से नहीं निकालेंगे-
— Shivam Tyagi (Modi Ka Parivar) (@ShivamSanghi12) June 14, 2025
दिग्विजय सिंह के भाई ने जब नहीं लिखा तो उनको पार्टी से निकाल दिया गया
कुछ दिनों में काँग्रेस में भर्ती करते समय मोमबत्ती पर हाथ रखकर क़सम खिलाई जाया करेगी
pic.twitter.com/2DAmxYrXyF
संसद में क्या बात हो सकती है, यह भी नहीं पता
लक्ष्मण सिंह राहुल गांधी को घेरते हुए कह रहे हैं कि संसद में क्या बात हो सकती है, राहुल यह भी नहीं जानते। वह कहते हैं कि केवल सैन्य बजट पर सदन में चर्चा की जा सकती है, सेना की रणनीति पर कोई बात नहीं हो सकती, लेकिन राहुल गांधी को इतना भी नहीं पता। उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि ईवीएम को दोष देने वाले राहुल गांधी की देश भर में पदयात्रा हुई, लेकिन मिला क्या? लेकिन चाटुकारों से घिरे नेता को असलियत का पता नहीं चलता और वह बार- बार हारने के बाद भी खुद को रेस का घोड़ा बताते हैं।