/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/KVCOTI3Uar8y9puQTwYm.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क
मुंबई के चेंबूर इलाके में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें सोसायटी के ऊपर निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर जा गिरा। यह हादसा चेंबूर के सुमन नगर इलाके में हुआ। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
मुंबई के चेंबूर इलाके में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें सोसायटी के ऊपर निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर जा गिरा। यह हादसा चेंबूर के सुमन नगर इलाके में हुआ। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
इसे भी पढ़ें- Land for job scam: लालू यादव के करीबी आरके महाजन पर घोटाले का मुकदमा, कोर्ट ने CBI को दी मंजूरी
📍Mumbai | #Watch: An under-construction metro pillar collapsed in Chembur, Suman Nagar. No injury has been reported so far.
— NDTV (@ndtv) January 31, 2025
📹: ANI/X pic.twitter.com/xm4VDevOyM
घटना से लोगों में दहशत
बता दें इस हादसे में सायन ट्रॉम्बे रोड की ओर जाने वाली सड़क पर मेट्रो के पिलर स्टील केज के एक आवासीय सोसायटी पर गिर गया। यह स्टील केज 20 फीट ऊंचे खंभों की मदद से खड़ा किया गया था, इसके अचानक गिरने से सोसायटी के लोगों में दहशत फैल गई। राहत की बात ये है कि घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है।
Advertisment
मामले की जांच जारी
हादसे के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई, मौके पर अफरा -तफरी का माहौल बन गया है। प्रशासन और मेट्रो प्राधिकरण के अधिकारी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया गया। फिलहाल मामले में जांच जारी है और पिलर गिरने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
Advertisment