Advertisment

वायुसेना की विंग कंमाडर ब्योमिका सिंह पर जातिसूचक टिप्पणी से राम गोपाल पर बरसे योगी और मायावती

सपा नेता एवं राज्यसभा सदस्य राम गोपाल यादव के वायुसेना की विंग कंमाडर ब्योमिका सिंह पर जाति सूचक टिप्पणी ने आग में घी का काम किया है।  ऐसे में सेना को धर्म व जाति के आधार पर आंकना/बांटना घोर अनुचित।

author-image
Mukesh Pandit
Byomika singh mayavati
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश केमंत्री के विवादित बयान का मामला अभी शांत भी नहीं पड़ा था। सपा नेता एवं राज्यसभा सदस्य राम गोपाल यादव के वायुसेना की विंग कंमाडर ब्योमिका सिंह पर जाति सूचक टिप्पणी ने आग में घी का काम किया है। इन बयानों पर बसपा प्रमुख मायावती ने दोनों नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के पराक्रम से पूरा देश एकजुट व गौरवान्वित है। ऐसे में सेना को धर्म व जाति के आधार पर आंकना/बांटना घोर अनुचित। 

मायावती ने कहा, रामगोपाल का बयान शर्मनाक

मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि "पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के पराक्रम से पूरा देश एकजुट व गौरवान्वित है। ऐसे में सेना को धर्म व जाति के आधार पर आंकना/बांटना घोर अनुचित। इसको लेकर भाजपा के मंत्री ने जो गलती की, वही वरिष्ठ सपा नेता ने भी आज की है, जो शर्मनाक एवं निन्दनीय।"

सेना की वर्दी को जातिवादी चश्मे से नहीं देखा जाता: योगी आदित्यनाथ

विंग कमांडर व्योमिका सिंह और एयर मार्शल ए.के. भारती पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव के हालिया बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "सेना की वर्दी को जातिवादी चश्मे से नहीं देखा जाता है। भारतीय सेना का हर जवान राष्ट्रीय कर्तव्य निभाता है और वह किसी जाति या धर्म का प्रतिनिधि नहीं है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक बहादुर बेटी को जाति के दायरे में रखने का कृत्य न केवल उनकी पार्टी की संकीर्ण मानसिकता का प्रदर्शन है बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है। यह वही मानसिकता है जो तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के नाम पर देशभक्ति को भी बांटने का दुस्साहस करती है।

ब्योमिका सिंह पर जातिसूचक टिप्पणी से बवाल

Advertisment

उल्लेखनीय है कि उप्र के मुरादाबाद में आपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए सपा के महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव ने वायुसेना की विंग कंमाडर ब्योमिका सिंह की पीडीए में गिनती करने लगे। उन्होंने कहा कि ब्यामिका सिंह हरियाणा की जाटव है। इतनी ही नहीं, यह करते हुए रामगोपाल इतना बहके कि सिंह के बारे में सीधे-सीधे जाचिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया। रामगोपाल ने कहा कि एयर मार्शल भारत भी पूर्णिया के यादव हैं। यानी एक मुस्लिम, एक यादव और एक जाटव। ये तीनों पीडीए हैं। वह कहने लगे कि पाकिस्तान के खिलाफ पूरा युद्ध पीडीए यानी पिछड़ा, दलित औरअल्पसंख्यक ने लड़ा। 

सोशल मीडिया पर वायरल है बयान

रामगोपाल की गिनती काफी गंभीर राजनेता के रूप में की जाती रही है, लेकिन उनके इस बयान से उनकी इस छविको भी गहरा धक्का लगा है। भाजपा ने भी रामगोपाल यादव के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। रामगोपाल यादव का बयान सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।  Indian army heroes | Indian Army alert | indian army | Indian Army Action | Indian Army bravery 

Indian Army bravery Indian Army Action indian army Indian Army alert Indian army heroes
Advertisment
Advertisment