Advertisment

Weather Updates : दिल्ली-एनसीआर में बौछारें, उत्तरखंड समेत 20 राज्यों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट

देशभर के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी बारिश (Heavy Rainfall), तेज आंधी (Thunderstorm) और बिजली गिरने (Lightning Alert) को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट (Orange and Yellow Alert) जारी किया है।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
आज का मौसम: देशभर में IMD का अलर्ट, उत्तराखंड समेत 20 राज्यों में भारी बारिश और आंधी की चेतावनी

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। Weather Update Today: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को देशभर के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी बारिश (Heavy Rainfall), तेज आंधी (Thunderstorm) और बिजली गिरने (Lightning Alert) को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट (Orange and Yellow Alert) जारी किया है। मौसम के इस बदले मिजाज का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण को बताया जा रहा है।

उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब: भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

शनिवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में तेज बारिश (Rain Alert), ओलावृष्टि (Hailstorm) और आंधी (Storm) ने जनजीवन को प्रभावित किया। दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather), उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों में भी तेज हवाएं और बौछारें दर्ज की गईं। कोंकण और गोवा को छोड़, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

कश्मीर में हिमपात (Snowfall Alert), कई मार्ग बंद, स्कूलों की छुट्टियां

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शनिवार को रेड अलर्ट (Red Alert) के बीच मूसलाधार बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ। कश्मीर घाटी के गुरेज क्षेत्र में भारी बर्फबारी के चलते आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सिंथन टॉप (Sinthan Top), राजदान पास (Razdan Pass) और जोजिला दर्रा (Zojila Pass) पर भी ताजा हिमपात के कारण यातायात बंद कर दिया गया है। अफरवट, मच्छिल, पहलगाम और अमरनाथ गुफा के आस-पास के क्षेत्रों में भी भारी बर्फबारी हुई है।

पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ेगी बारिश और आंधी की रफ्तार

भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिम हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और झारखंड से उत्तर बांग्लादेश तक बने चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) के कारण मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। दक्षिण हरियाणा से उत्तर बांग्लादेश तक फैली ट्रफ रेखा (Trough Line) के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में रविवार को भी तेज आंधी, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और भारी बारिश की संभावना है। विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और झारखंड के लिए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 आंधी-तूफान से भारी नुकसान, बिजली खंभे गिरे

Advertisment
पंजाब के कैथल समेत कई जिलों में शुक्रवार रात तेज आंधी और बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ। सैकड़ों पेड़ गिर गए, लगभग 130 बिजली के खंभे उखड़ गए और गेहूं की फसल (Wheat Crop Damage) को व्यापक नुकसान पहुंचा। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही और सड़कों पर आवागमन प्रभावित हुआ।
 india weather forecast | current weather conditions | india weather news | imd weather forecast today|
imd weather forecast today weather india weather news current weather conditions india weather forecast
Advertisment
Advertisment