/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/4gQa54V6Oqr3N9XlzeS4.jpg)
Photograph: (Google)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।
संसद भवन एनेक्सी में सोमवार को रक्षा संसदीय स्थायी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष राधा मोहन सिंह समेत अन्य नेता बैठक में पहुंचे। बैठक में सेना के आधुनिकीकरण और रक्षा सौदों को लेकर चर्चा की गई। किया गया था, हालांकि समिति के सदस्यों ने इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले का मुद्दा भी उठाया। बैठक करीब एक घंटे चली। माना जा रहा था कि बैठक में भारत - पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर चर्चा होगी। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। भारत में हाईलेबल बैठकों का दौर चल रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक की है। रक्षा मामलों की स्थाई समिति की बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे हैं।
#WATCH दिल्ली: रक्षा संसदीय स्थायी समिति की बैठक संसद भवन एनेक्सी में शुरू हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2025
रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष राधा मोहन सिंह और अन्य नेताओं बैठक के लिए पहुंचे। pic.twitter.com/QUbeWgrO8f
सरकार लगातार कर रही समीक्षा
भारत- पाकिस्तान सीमा पर लगातार चार दिनों से पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा की जा रही फायरिंग और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चल रही बयानबाजी पर सरकार पैनी नजर रखे हुए है। हर घंटे पूरी स्थिति की समीक्षा की जा रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए भारत ने डिप्लोमेटिक स्ट्राइक के साथ ही सैन्य कार्रवाई की तैयारी भी कर ली है। भारत हर स्थिति का माकूल जवाब देने की स्थिति में है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ से भी मुलाकात की है। उधर एआईएमआईएम नेता असद्उद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा है कि अब सरकार को युद्ध पर फैसला लेना चाहिए और आतंकवाद को हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहिए।
डिप्लोमेटिक स्ट्राइक के बाद पाक तिलमिलाया, पर सुधरा नहीं
23 अप्रैल को रक्षा मामलों की केबिनेट समिति ने सिंधु जल संधि स्थगित रखने समेत पांच बड़े निर्णय लिए थे। भारत की इस डिप्लोमेटिक स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान तिलमिला तो उठा लेकिन अपनी आदत से बाज नहीं आया। पिछले चार दिनों से पाकिस्तानी रेंजर्स भारत - पाक सीमा पर लगातार युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी कर रहे हैं और भारतीय सेना उनका मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है।