/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/miscreants-attack-policemen-after-eviction-drive-2025-07-17-13-04-02.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | असम के गोलपाड़ा ज़िले के पैकन इलाके में गुरुवार, 17 जुलाई को उपद्रवियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस इलाके में प्रशासन ने कुछ दिन पहले बड़े पैमाने पर बेदखली अभियान चलाया था। पुलिस के अनुसार, उपद्रवियों ने पैकन आरक्षित वन क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों पर उस समय हमला किया जब पुलिस और वन विभाग की एक संयुक्त टीम नियमित गश्त के लिए इलाके में गई थी।
दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
असम पुलिस के आईजीपी (कानून व्यवस्था) अखिलेश कुमार सिंह ने बताया, "गोआलपाड़ा जिले के पैकन इलाके में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त नियमित गश्त के दौरान कुछ बदमाशों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव कर हमला कर दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में कुछ बदमाश भी घायल हो गए। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है और अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।" अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई गई
बता दे, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार, 15 जुलाई को बताया कि राज्य में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में कुल 1,19,548 बीघा जमीन अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई गई है। असम के सीएम ने कहा, "हमारी सरकार बनने के बाद से अब तक वन और राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्रों में 84,743 बीघा जमीन अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई गई है। कुल 1,19,548 बीघा जमीन अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई गई है।"
अवैध घुसपैठ के खिलाफ लगातार संघर्ष
इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने तृणमूल कांग्रेस पर बांग्लादेशी मुसलमानों की अवैध घुसपैठ के खिलाफ उनकी सरकार के कड़े रुख को बंगाली विरोधी के रूप में पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह कथित प्रयास पड़ोसी देश से आए मुस्लिम घुसपैठियों को बचाने की एक हताशा भरी चाल के अलावा और कुछ नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि असम कई दशकों से बांग्लादेशी मुसलमानों की अवैध घुसपैठ के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहा है। असम विधानसभा के उपाध्यक्ष नुमल मोमिन ने दावा किया है कि राज्य के 15 जिले मुस्लिम बहुल हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का आदर्श वाक्य, मकसद और दृष्टिकोण असम को इस्लामिक राज्य बनाना है।
Himanta Biswa Sarma