Advertisment

पाकिस्‍तान सीमा से सटे छह राज्‍यों में 31 को माक ड्रिल

सीमा पार से घुसपैठ और होने वाले खतरनाक आतंकी हमलों को देखते हुए सरकार ने नागरिकों को भी सतर्क रहने का प्रशिक्षण देने का मन बनाया है। सरकार ने पाकिस्‍तान सीमा से सटे राज्‍यों के सीमावर्ती जिलों में हर महीने माक ड्रिल कराने का फैसला लिया है।

author-image
Narendra Aniket
mock drill
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। पाकिस्‍तान सीमा से सटे छह राज्‍यों गुजरात, राजस्‍थान, हरियाणा, पंजाब चंडीगढ़ और जम्‍मू-कश्‍मीर में 31 मई को माक ड्रिल कराया जाएगा। सीमा से सटे राज्‍यों के सीमावर्ती जिलों के लोगों को अलर्ट रहने का प्रशिक्षण देने के लिए हर महीने सरकार माक ड्रिल कराएगी। 

आपरेशन सिंदूर के उत्‍तर में पाक सीमावर्ती नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्‍तान स्थित आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया और इस अभियान में भारत ने कई ठिकानों पर सटीक हमले किए। आतंकी ठिकानों को ध्‍वस्‍त करने के साथ ही पाकिस्‍तान के कई महत्‍वपूर्ण ढांचों को भी भारी नुकसान हुआ। भारत के हमले के उत्‍तर में पाकस्तिान ने जम्‍मू-कश्‍मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों के रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाया और कई निर्दोष नागरिकों की जान गई। 

सीमावर्ती क्षेत्रों को लेकर सतर्कता बरत रही है सरकार

संघर्ष विराम के बाद पाकिस्‍तान की हरकतों को ध्‍यान में रखते हुए सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों को लेकर सतर्कता बरत रही है। सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ और भारत में होने वाले आतंकी हमलों के विरुद्ध सरकार यह कदम उठाने जा रही है। सेना के साथ ही नागरिकों को भी अलर्ट रखने के लिए माक ड्रिल कराया जाएगा।

Advertisment
Advertisment