Advertisment

मुंबई में बैडमिंटन कोच पर जानलेवा हमला, हफ्ता वसूली देने से किया था इनकार

मुंबई में एक बैडमिंटन कोच पर हमले का मामला सामने आया है। मुंबई के चेंबूर इलाके में बैडमिंटन कोच पर तीन युवकों ने जानलेवा हमला किया। कथित तौर पर यह हमला इसलिए किया गया, क्योंकि कोच ने हर हफ्ते 1000 रुपए की हफ्ता वसूली देने से इनकार कर दिया था।

author-image
Mukesh Pandit
Badminton Coch Attack
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। मुंबई में एक बैडमिंटन कोच पर हमले का मामला सामने आया है। मुंबई के चेंबूर इलाके में बैडमिंटन कोच पर तीन युवकों ने जानलेवा हमला किया। कथित तौर पर यह हमला इसलिए किया गया, क्योंकि कोच ने हर हफ्ते 1000 रुपए की हफ्ता वसूली देने से इनकार कर दिया था। घायल कोच की पहचान प्रफुल्ल घाटविसावे के रूप में हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घर के पास किया अचानक हमला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह चौंकाने वाली घटना प्रबुद्धनगर इलाके में बाबासाहेब अंबेडकर एसआरए बिल्डिंग के पास घटी। कोच प्रफुल्ल घाटविसावे अपने घर के पास एक दोस्त से फोन पर बात कर रहे थे, तभी तीन युवकों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार की रात हुई थी।

किराए में से 1000 रुपये हर सप्ताह देने का दबाव

Advertisment

आरोपियों ने खुद को "सनी गैंग" से बताया और कोच घाटविसावे से उनके दोस्त की बहन के मकान किराए में से हर हफ्ते 1000 रुपए देने की मांग की। जब उन्होंने भुगतान करने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि झड़प के दौरान एक आरोपी सनी मधुकर भोसले ने बीयर की बोतल का टूटा हुआ टुकड़ा निकाला और कोच घाटविसावे के पेट पर कई वार किए। गंभीर रूप से घायल कोच घाटविसावे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बैडमिंटन कोच की हालत गंभीर बताई गई है।

तीनों आरोपी फरार हो गए

इस बीच, वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। सनी मधुकर भोसले के अलावा अन्य दो आरोपियों में सनी रामदास बुचुडे और विकास खेत्रे शामिल हैं। इस हमले के सिलसिले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 307 (हत्या की कोशिश), 386 (जबरन वसूली) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल मुंबई पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। Crime | Brutal Crime Stories | Crime in India | crime detection | Crime Investigation | crime news | Crime Thriller India

crime news Crime Crime in India Brutal Crime Stories Crime Investigation Crime Thriller India crime detection
Advertisment
Advertisment