/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/befunky-collage-35-2025-09-12-13-22-40.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन डेस्क: नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुई हिंसक घटना में यूपी के गाजियाबाद की एक महिला की जान चली गई। मृतका की पहचान राजेश गोला के रूप में हुई है जो गाजियाबाद निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी रामवीर सिंह गोला की पत्नी थीं। हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने उस होटल में आग लगा दी जहां वह रुकी हुईं थीं। होटल में आग लगने के बाद जान बचाने के लिए वह रस्सी के सहारे नीचे उतरने की कोशिश कर रही थीं तभी संतुलन बिगड़ने से वह गिर गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पति रामवीर सिंह गोला भी अस्पताल में भर्ती
इस हादसे में उनके पति रामवीर सिंह गोला भी घायल हुए हैं जिन्हें काठमांडू के टीचर इंस्टीट्यूट मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। परिवार की ओर से मृतका के बेटे ने बताया कि उनकी मां का शव पिछले दो दिनों से अस्पताल में है और अब तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि हम लगातार भारतीय एंबेसी के संपर्क में हैं। फिलहाल बॉर्डर की ओर बढ़ रहे हैं और उम्मीद है कि कल सुबह तक मां का पार्थिव शरीर गाजियाबाद पहुंच जाएगा।
होटल हयात में लगी थी आग
घटना 9 सितंबर की है जब नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान उपद्रवियों ने काठमांडू स्थित हयात होटल में आग लगा दी। घटना के समय होटल में कई भारतीय पर्यटक मौजूद थे। नेपाली सेना और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और रस्सियों की मदद से लोगों को होटल से बाहर निकालने का प्रयास किया गया। इसी दौरान राजेश गोला हादसे की शिकार हो गईं। हादसे की खबर मिलते ही गाजियाबाद स्थित उनके निवास पर मातम पसर गया है। परिवार और रिश्तेदारों में शोक व्याप्त है। पड़ोसी और जान-पहचान वाले लोग लगातार घर पहुंचकर परिवार को ढाढ़स बंधा रहे हैं।
नेपाल में क्यों भड़की हिंसा?
नेपाल में यह हिंसा जनरेशन-ज़ेड (Gen-Z) द्वारा शुरू किए गए विरोध प्रदर्शनों के बाद भड़की। प्रदर्शनकारी सरकारी भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंधों के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे। सोमवार को पुलिस कार्रवाई में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के कार्यालय में घुसकर उनके इस्तीफे की मांग की। दबाव में आकर ओली ने इस्तीफा दे दिया और सोशल मीडिया पर लगा प्रतिबंध भी हटा लिया गया। फिलहाल काठमांडू में सेना की तैनाती के साथ कर्फ्यू लागू है और स्थिति पर नियंत्रण बताया जा रहा है।
Nepal Violence | Nepal violence impact