Advertisment

New Delhi Stampede: रेलवे स्टेशन पर दम घुटने से हुई थी 15 की मौत, तीन अन्य ...

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 18 में से 15 लोगों की मौत का कारण दम घुटना था। दो लोगोंं की सीने में और एक ही सिर में चोट से हुई थी।

author-image
Dhiraj Dhillon
New Delhi Stampede

New Delhi Stampede Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, आईएएनएस। 
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीते दिनों मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि 15 लोगों की मौत ट्रॉमैटिक एस्फिक्सिया (दम घुटने) के कारण हुई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 18 में से 15 लोगों की मौत का कारण ट्रॉमेटिक एस्फिक्सिया (दम घुटना) था। सीने पर जोरदार दबाव पड़ने से उनकी मौत हुई। 

दो लोगों की मौत सीने में चोट से हुई

दो लोगों की मौत हेमोरेजिक शॉक यानी सीने पर तेज चोट लगने से हुई है, जबकि एक व्यक्ति की मौत सिर पर चोट लगने के कारण हुई है। यात्रियों के भारी दबाव के चलते उसकी जान गई है।रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में हमारी जानकारी और विश्वास के अनुसार, मृत्यु का कारण रक्तस्रावी शॉक और इसकी जटिलताएं हैं, जो दाएं फेफड़े और हृदय पर चोट के परिणामस्वरूप हुई हैं। 
Advertisment

सभी चोटें मौत से पहले की हैं

सभी चोटें मरने से पहले की हैं। छाती पर दबाव के कारण दर्दनाक न्यूमोथोरैक्स और श्वासावरोध संबंधी बातों का पता चलता है। गत 15 फरवरी की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर उस समय भगदड़ मच गई थी, जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई। भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। हादसा रात 9.30 बजे के आसपास हुआ था। 

भीड़ बहुत थी, बेहोश हो गए थे कुछ लोग

रेलवे ने बताया कि दोनों प्लेटफॉर्म पर भीड़ काफी अधिक थी, जिस कारण कुछ लोग बेहोश हो गए। इसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया था।
Advertisment
Advertisment
Advertisment