Advertisment

New Delhi Stampede: प्लेटफार्म बदलने से ही हुआ था हादसा, आरपीएफ की जांच में हुआ खुलासा, यंग भारत की खबर पर मुहर

शनिवार की रात नई रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के पीछे रेल प्रबंधन द्वारा अचानक प्लेटफार्म बदलना मुख्य वजह रही है। स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी।

author-image
Dhiraj Dhillon
File Photo

File Photo Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
शनिवार की रात नई रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के पीछे रेल प्रबंधन द्वारा अचानक प्लेटफार्म बदलना ह‌ी मुख्य वजह रही है। स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। अचानक प्रयागराज जाने वाले ट्रेन का प्लेटफार्म नंबर बदलने की घोषणा हुई और लोगों में आपाधापी मच गई। इस बीच कुछ लोग एस्केटेटर और कुछ फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर गिर गए। उसी के बाद हाल गंभीर हुई। यह बात कुलियों ने बताई थी लेकिन उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने प्लेटफार्म बदले जाने की बात का खंडन किया था, हालांकि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की जांच रिपोर्ट में हादसे की वजय प्लेटफार्म बदले जाना ही बताई गई है।

आरपीएफ ने रिपोर्ट में क्या कहा

आरपीएफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शनिवार रात आठ बजे प्लेटफार्म नंबर 12 से शिवगंगा एक्सप्रेस रवाना होने के बाद स्टेशन पर भीड़ बढ़ने लगी थी। भीड़ के कारण प्लेटफार्म नंबर 12-13, 14-15 और 16 पर जाने वाले रास्ते ब्लॉक हो गए। सह सुरक्षा आयुक्त ने स्थिति का जायजा लेकर स्टेशन निदेशक को कहा कि महाकुंभ स्पेशल ट्रेन तत्काल रवाना की जाएं और जनरल टिकट की बिक्री पर रोक लगाई जाए।

एफओबी खाली करा रहे थे तभी हुई घोषणा

Advertisment
पौने नौ बजे आपीएफ जवानों ने फुटओवर ब्रिज-दो और तीन खाली कराने के प्रयास शुरू कर दिए थे। इसी दौरान एनाउंसमेंट हुआ कि महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 12 से रवाना होगी, यात्री प्लेटफार्म नंबर 12 की ओर दौड़ने लगे। तीन मिनट के बाद ही फिर से एनाउंसमेंट हुआ कि महाकुंभ स्पेशल प्लेटफार्म नंबर 16 से रवाना होगी। बस यही चूक भारी पड़ गई और स्टेशन पर आपाधापी का माहौल बन गया। हादसे के बाद रेल प्रशासन ने महाकुंभ जाने वाली सभी ट्रेनों के लिए स्थाई व्यवस्था कर दी है। महाकुंभ जाने वाली सभी ट्रेन पर अब प्लेटफार्म नंबर 16 से रवाना की जा रही हैं।

मगध और प्रयागराज एक्सप्रेस के यात्री एक ही प्लेटफार्म पर थे

जब महाकुंभ स्पेशल का प्लेटफार्म नंबर 12 से बदलकर 16 करने की घोषणा हुई तो उस समय प्लेटफार्म नंबर 14 पर मगध एक्सप्रेस और 15 पर उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी हुई थी। प्लेटफार्म नंबर 14 पर भारी संख्या में महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु भी मौजूद थे, क्योंकि प्लेटफार्म पर खड़ी मगध एक्सप्रेस के बाद इसी प्लेटफार्म से प्रयागराज एक्सप्रेस को रवाना होना था। इस बीच अचानक महाकुंभ स्पेशल का प्लेटफार्म नंबर बदलने की घोषणा पर लोग दौड़े और कुछ यात्रियों के सीढ़ियों पर ‌गिरने से भगदड़ मच गई। बता दें कि इस दुखद घटना में चार महिलाओं और तीन बच्चों समेत कुल 18 की जान गई थी।  
Advertisment
Advertisment
Advertisment