/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/kkZIMLePm4pc1jEdgn75.jpg)
New Delhi Railway Station Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रेल प्रशासन की नींद टूट गई है। अब रेल प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इसके लिए स्टेशन परिसर में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है। सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों की आठ कंपनियां तैनात की गई हैं। मेट्रो की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ की एक कंपनी रेलवे स्टेशन पर तैनात की गई है। इस कंपनी में 80 जवान हैं जो तीन इंस्पेक्टर और एक एसीपी के निर्देशन में स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।
New Delhi Stampede: हादसे से सबक, इस प्लेटफार्म से चलेंगी महाकुंभ जाने वाली ट्रेन, ये बदलाव भी जानें
आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी बढ़ाए गए
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों की तैनाती भी बढ़ाई गई है। अधिकारी इन जवानों की काउंसलिंग कर रहे हैं कि यात्रियों के साथ कैसे पेश आना और कैसे उनकी मदद करते हुए व्यवस्था बनाकर रखनी है। जवानों के कुशल व्यवहार को लेकर खास जोर दिया जा रहा है। शनिवार देर रात हुए हादसे के बाद रविवार को भी स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। यह सिलसिला महाकुंभ के समापन तक ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने भी दिए हैं जरूरी निर्देश
Advertisment
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा करने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश भी दिए थे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि स्टेशन पर बेरिकेडिंग और बढ़ाई गई है। साथ ही जवानों को इस बात की ट्रेनिंग दी गई है कि भीड़ बढ़ने पर उन्हें कैसे स्थिति को संभालना है। इसके लिए हम लगातार जीआरपी और आरपीएफ अधिकारियों के भी संपर्क में हैं। लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।
New Delhi Stampede: मुआवजे का ऐलान किया, मृतक आश्रितो को 10 लाख, दो सदस्यीय कमेटी करेगी जांच
नियमित रूप से किया जा रहा है मार्गदर्शन
संयुक्त पुलिस आयुक्त विजय सिंह ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में अर्द्धसैनिक बलों की आठ कंपनियां तैनात की गई है। रेल प्रशासन की ओर से एनाउंसमेंट के जरिए लगातार यात्रियों का मार्गदर्शन भी किया जा रहा है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि धैर्य से काम लेते हुए एनाउंसमेंट का पालन करते रहें, व्यवस्था पर भरोसा जरूरी है। हर प्लेटफार्म और फुटओवर ब्रिज पर जवान तैनात किए गए हैं।
Advertisment
Advertisment