Advertisment

New Delhi Stampede: हादसे से सबक, इस प्लेटफार्म से चलेंगी महाकुंभ जाने वाली ट्रेन, ये बदलाव भी जानें

महाकुंभ जाने वाली सभी ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 16 से रवाना होंगी। सभी श्रद्धालु अजमेरी गेट साइड का प्रयोग करेंगे। आरएएफ और जीआरपी जवान भी बढ़ाए गए।

author-image
Dhiraj Dhillon
Mahakumbh Special Train

Mahakumbh Special Train Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
महाकुंभ को लेकर तमाम दावे करने वाले रेलवे के नई दिल्ली जैसे खास स्टेशन पर हुई दुखद घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इस हादसे के बाद रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बहुत बड़े बदलाव कर दिए हों, ऐसा तो नहीं है लेकिन एक सबक जरूर लिया है। अब नई दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 16 से ही रवाना होंगी, इसमें कोई तब्दीली न हो, रेलवे ऐसा भी प्रयास करेगा। भीड़ अधिक है, इसलिए लोगों को भी संयम की जरूरत है।

संयम से काम लें, अफवाहों से बचें

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात हुई भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की जान चली गई थी। इस दुखद घटना के बाद रेलवे ने महाकुंभ के ल‌िए प्रयागराज जाने वाली सभी स्पेशल ट्रेन केवल प्लेटफार्म नंबर 16 से ही रवाना करने का निर्णय लिया है। रेलवे ने यात्रियों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की है।
Advertisment

अजमेरी गेट महाकुंभ के लिए डैडीकेटेड 

रेलवे ने एक और बड़ा कदम यह उठाया है कि महाकुंभ जाने वाले सभी यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अंदर जाने और बाहर निकलने के लिए केवल अजमेरी गेट का ही प्रयोग करेंगे। अन्य यात्री पहाड़गंज साइड का प्रयोग करेंगे। यात्रियों की मदद के लिए अतिरिक्त जीआरपी और आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है। 

चार महाकुंभ स्पेशल रोज जाएंगी

Advertisment
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से महाकुंभ के लिए नियमित रूप से चल रहीं तीन स्पेशल ट्रेनों के अलावा देर रात भी एक स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। पूर्व निर्धारित स्पेशल ट्रेन शाम सात बजे से पहले रवाना कर दी जाएंगी, जबकि चौथी स्पेशल ट्रेन रात में नौ बजे के बाद रवाना होगी। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है।

आज पांच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन रवाना होंगी

रेलवे ने घोषणा की है सोमवार को नई दिल्ल से प्रयागराज के लिए पांच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएंगी। मंगलवार से रोजाना चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन महाकुंभ के आयोजन तक जारी रहेगा।
Advertisment
Advertisment