/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/L4H5iMRe8aIm2d705GyB.jpeg)
प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (सोशल मीडिया)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में छापेमारी की है। आतंकी साजिश की जांच के लिए शनिवार को NIA की टीम ने मध्य प्रदेश के भोपाल और राजस्थान के झालावाड़ में छापे मारे। मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और हिंसा के लिए प्रेरित करने वाले आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) से जुड़े लोगों पर यह कार्रवाई की गई है।
फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जब्त डिवाइस
अधिकारियों के मुताबिक, NIA की टीम ने हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) और उसके सदस्यों की गतिविधियों की जांच के तहत भोपाल में तीन और राजस्थान के झालावाड़ में दो जगहों पर छापे मारे। यह छापेमारी NIA द्वारा दर्ज किए गए एक मामले के तहत की गई है। NIA की टीमों ने तलाशी अभियान के दौरान डिजिटल डिवाइस जब्त किए, जो फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे।
मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बना रहा HuT
बयान के मुताबिक, NIA ने भारत में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे विभिन्न आतंकवादी और कट्टरपंथी समूह और संगठनों को खत्म करने के अपने प्रयासों के तहत मामला दर्ज किया था, जो संवेदनशील मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और एचयूटी में भर्ती करने की साजिश से संबंधित है।
बयान में कहा गया है, "युवाओं को भारत की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को उखाड़ फेंकने और शरिया कानून द्वारा शासित एक इस्लामिक सरकार स्थापित करने के मकसद से हिंसा फैलाने के प्रेरित किया जा रहा था।"
शरिया शासन लागू करने की कोशिश में HuT
गौरतलब है कि वर्ष 2024 में भारत सरकार ने हिज्ब-उत-तहरीर को आतंकवादी संगठन घोषित करते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह संगठन, जिसकी स्थापना 1953 में यरूशलम में हुई थी, देश में शरिया शासन लागू करने की साजिश रच रहा था। सरकार के अनुसार, HuT न केवल हिंसक गतिविधियों में लिप्त था, बल्कि भोले-भाले नागरिकों को जिहाद के नाम पर गुमराह कर, उन्हें प्रतिबंधित आतंकी संगठन ISIS से जोड़ने की कोशिश कर रहा था। Terrorism | madhya pradesh | rajasthan