/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/Lp8PepbD6fsD6fAjJPsx.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक बड़े भ्रष्टाचार मामले का खुलासा करते हुए ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL), दुलियाजान के उप महाप्रबंधक प्रयास चक्रवर्ती और नोएडा स्थित यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स लिमिटेड के डिप्टी जीएम (सेल्स एंड मार्केटिंग) ज्योति कुमार सिंह को सात लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों असम से गिरफ्तार किया है। CBI के अनुसार, रिश्वत की यह रकम OIL द्वारा ठेके देने और बकाया भुगतान करने के बदले मांगी गई थी। कार्रवाई के दौरान आरोपी के कब्जे से नकदी, सोने की खरीद के दस्तावेज और संवेदनशील सामग्री जब्त की गई है।
ठेके के बदले 70 ग्राम सोने की मांग की थी
CBI प्रवक्ता के मुताबिक प्रयास चक्रवर्ती ने ठेका दिलाने के बदले 70 ग्राम सोने के आभूषणों की मांग की थी, यह सोना प्रयास चक्रवर्ती ने अपने और एक बड़े अधिकारी के लिए मांगा था। जो कि उनके और एक अन्य अज्ञात सरकारी अधिकारी के लिए थे। जवाब में, यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स के अधिकारी ने सोना खरीदने की असमर्थता जताई और इसके बजाय 7 लाख रुपये नकद देने की पेशकश की।
रकम मिलते ही खरीदे सोने के सिक्के
CBI जांच में सामने आया कि रिश्वत मिलने के तुरंत बाद प्रयास चक्रवर्ती ने 3.73 लाख रुपये के सोने के सिक्के नोएडा की एक दुकान से खरीदे और बचे हुए 3.34 लाख रुपये अपने घर ले गए। इन लेनदेन के पक्के दस्तावेज CBI को मिले हैं। CBI ने इस केस में यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कुणाल गुप्ता को भी आरोपी बनाया है, जिन्होंने कथित तौर पर घूस की राशि की व्यवस्था की। एजेंसी ने 3 मई को मामला दर्ज कर, सभी आरोपियों को 5 मई को गाजियाबाद की CBI कोर्ट में पेश किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/02/SVgbULqsB2eFVWHhrY64.jpg)
CBI Raid में मिले करोड़ों के साक्ष्य
- CBI ने दिल्ली, नोएडा, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें:
- रिश्वत के रूप में खरीदे गए सोने के आभूषण
- 30 लाख रुपये से अधिक की नकदी
- कई मोबाइल फोन और संवेदनशील दस्तावेज बरामद हुए