/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/exiled-prince-reza-pahlavi-of-iran-new-challenge-before-khamenei-2025-06-19-07-35-38.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।ईरान और इस्राइल के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच ईरान के निर्वासित राजकुमार रजा पहलवी ने एक भावुक और उग्र संदेश में अपने देशवासियों से इस्लामी शासन को समाप्त करने और लोकतंत्र की स्थापना की अपील की है। उन्होंने कहा कि "इस्लामी गणराज्य का अंत आ चुका है" और ईरान अब परिवर्तन की कगार पर है।
वीडियो संदेश में रजा पहलवी ने कहा
Israel_ Iran War: देर रात एक वीडियो संदेश में रजा पहलवी ने कहा, “अयातुल्ला खामनेई बंकर में छिपे एक डरे हुए चूहे की तरह है। यह शासन अब टूट रहा है और जनता को बदलाव के लिए उठ खड़ा होना चाहिए।”
'देश को फिर से आजाद और लोकतांत्रिक बनाएं'
Israel- Iran War: रजा पहलवी ने देशभर में व्यापक विद्रोह की अपील की और कहा कि वह और उनकी टीम शासन परिवर्तन के बाद पहले 100 दिनों की योजना पहले से तैयार कर चुके हैं। “हम संक्रमणकालीन सरकार के लिए तैयार हैं और जनता द्वारा चुनी गई लोकतांत्रिक सरकार की स्थापना करेंगे। एक नया, आजाद और समृद्ध ईरान हमारा इंतजार कर रहा है।”
सुरक्षा बलों और सरकारी कर्मचारियों से अपील
अपने संदेश में उन्होंने ईरान की सेना, पुलिस और सरकारी कर्मचारियों से भी अनुरोध किया कि वे इस गिरते हुए शासन का साथ न दें और जनता के साथ खड़े होकर इतिहास रचें। “अपना जीवन उस व्यवस्था के लिए बर्बाद न करें जो अब खत्म होने वाली है।”
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/exiled-prince-reza-pahlavi-of-iran-khamnai-2025-06-19-07-36-56.jpg)
इजराइल-ईरान टकराव के बीच दिया बयान
रजा पहलवी का यह बयान ऐसे समय आया है जब 13 जून को इजराइल ने 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' के तहत ईरान के कई परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए। जवाबी कार्रवाई में ईरान ने भी मिसाइलों से हमला किया। माना जा रहा है कि यह पूरा क्षेत्र अब एक बड़े युद्ध की ओर बढ़ सकता है।
फिर इतिहास दोहराने की तैयारी?
1979 की इस्लामी क्रांति में रजा पहलवी के पिता और ईरान के अंतिम शाह मोहम्मद रजा पहलवी को सत्ता से हटाकर देश को इस्लामी गणराज्य बना दिया गया था। तब से रजा पहलवी निर्वासन में रह रहे हैं। अब 45 वर्षों बाद वे फिर ईरान की राजनीति में हस्तक्षेप कर रहे हैं और वहां लोकतंत्र लाने की पुरज़ोर अपील कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय समर्थन की गूंज
इससे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी ईरान में शासन परिवर्तन की मांग कर चुके हैं। ट्रंप ने कहा था कि, “ईरान जैसे कट्टरपंथी देश के पास परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए।”
Iran Israel Conflict | Iran Israel conflict 2025 | Iran Israel Conflict Explained | iran israel war