/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/7sKx8s09dR1QzKlAYVp1.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बुधवार तड़के एक बड़ा सैन्य ऑपरेशन चलाते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ मुरीदके और बहावलपुर समेत नौ आतंकी ठिकानों पर 24 सटीक मिसाइल हमले किए।रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि यह हमले उन इलाकों में किए गए जहां से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई जाती थी। हमले रात करीब 1 बजे किए गए और इसका उद्देश्य 22 अप्रैल को पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले का जवाब देना था।
70 से ज्यादा आतंकी ढेर, जैश प्रमुख का परिवार तबाह
ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए हमलों में 70 से अधिक आतंकियों की मौत हुई और 60 से ज्यादा घायल हुए। इन हमलों ने आतंकी संगठनों की ऑपरेशनल क्षमता को बुरी तरह कमजोर कर दिया है। जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने दावा किया कि हमलों में उसके 10 परिजन और 4 सहयोगी मारे गए हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/arML4azbOB4z5ziW8jlr.jpg)
देशभर में नागरिक सुरक्षा अभ्यास से पहले कार्रवाई
यह कार्रवाई देशभर के 244 जिलों में प्रस्तावित नागरिक सुरक्षा अभ्यास से ठीक पहले की गई, जिससे यह संकेत मिला कि भारत अब आतंक के खिलाफ पूरी तरह आक्रामक नीति अपना चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही वादा किया था कि भारत आतंकियों और उनके समर्थकों को "धरती के अंतिम छोर तक" खोज निकालेगा।
सीमापार आतंक पर नकेल के लिए जुटाया समर्थन
Advertisment
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्पेन, फ्रांस, जर्मनी, जापान और कतर के विदेश मंत्रियों से चर्चा की और भारत की सीमापार आतंकवाद के प्रति नीति को साझा किया। सभी देशों ने भारत के साथ एकजुटता दिखाई और हमले की निंदा की।
जानिए क्या आई तालिबान की चेतावनी
तालिबान की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि भारत- पाक तनाव क्षेत्रीय स्थिरता पर खतरा न बने। वहीं अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि "आगे किसी भी तरह की वृद्धि क्षेत्र के हित में नहीं है" और दोनों देशों को "संवाद और कूटनीति के जरिए" समाधान निकालना चाहिए।
breaking news india pakistan | Current Affairs India Pakistan | India Pakistan border | India Pakistan conflict | India Pakistan Latest News | india pakistan latest tension | India Pakistan News | India Pakistan Tension | Operation Sindoor | india operation sindoor | india operation sindoor live | operation sindoor breaking | operation sindoor india | operation sindoor latest
breaking news india pakistan
Current Affairs India Pakistan
India Pakistan border
India Pakistan conflict
India Pakistan Latest News
india pakistan latest tension
India Pakistan News
India Pakistan Tension
Operation Sindoor
india operation sindoor
india operation sindoor live
operation sindoor breaking
operation sindoor india
operation sindoor latest
Advertisment