/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/befunky-collage-86-2025-08-10-00-10-39.jpg)
नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्क: भारतीय वायुसेना प्रमुखएयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह द्वारा"ऑपरेशन सिंदूर" में पाकिस्तान को हुए गंभीर नुकसान की पुष्टि के कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार को भारतीय दावों को खारिज कर दिया। उन्होंने दावा किया कि हालिया संघर्ष में पाकिस्तान के किसी भी सैन्य विमान को न तो मार गिराया गया और न ही कोई विमान नष्ट हुआ है।
सैटेलाइट तस्वीरों से हुई नुकसान की पुष्टि
एयर चीफ मार्शल ने हाल ही में अपने बयान में कहा था कि भारत ने इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान (संभवत: AWC या टोही विमान) को निशाना बनाकर मार गिराया। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय वायुसेना को F-16 जैसे विमानों और AWC हैंगर की लोकेशन और क्षति की पुष्टि सैटेलाइट तस्वीरों के माध्यम से मिली है।
हमारा कोई विमान नहीं गिरा
इन दावों के जवाब में, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि पाकिस्तान का कोई भी सैन्य विमान भारतीय हमले में नष्ट नहीं हुआ। भारत ने तीन महीने तक कोई दावा नहीं किया और अब अचानक से यह बयान सामने आया है। उन्होंने भारत के दावों को "अविश्वसनीय और अनुचित समय पर दिया गया बयान" बताया और कहा कि भारत वास्तविक नुकसान को छिपा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नियंत्रण रेखा (LoC) पर नुकसान भारत को ज्यादा हुआ है, न कि पाकिस्तान को।
पाकिस्तान ने रखी ये मांग
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा ने कहा कि यदि भारत सच्चाई साबित करना चाहता है, तो दोनों देश अपने-अपने वायुसेना बेड़े की स्वतंत्र जांच के लिए दरवाजे खोलें, जिससे सच्चाई सामने आ सके। मुझे नहीं लगता कि भारत ऐसा करेगा, क्योंकि इससे उसकी असलियत और विफलता उजागर हो जाएगी।
ऑपरेशन सिंदूर
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तृत जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन भारतीय वायुसेना के अनुसार, यह एक सफल मिशन था जिसमें पाकिस्तान को रणनीतिक सैन्य क्षति पहुंचाई गई। इससे पहले भी भारत द्वारा प्रस्तुत किए गए सैटेलाइट साक्ष्य और इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स ने पाकिस्तान की आधिकारिक बातों पर सवाल खड़े किए थे।