/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/ABxhJ9nNRRSUuuoi66P3.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
बजट सत्र के तीसरे दिन वोटर लिस्ट परिसीमन और भाषा विवाद के चलते सोमवार और मंगलवार की ही बुधवार को भी सदन हंगामेदार नजर आया। बजट सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा में जहां वोटर लिस्ट परिसीमन का मुद्दा उठा, वहीं दो दिन से चला आ रहा भाषा विवाद भी ठंडा नहीं पड़ा है। सोमवार और मंगलवार की ही बुधवार को भी सदन के हंगामेदार नजर आया।
Advertisment
पवन प्रोजेक्ट के जवाब पर वॉकआउट
इस बीच कांग्रेस ने अदाणी प्रोजेक्ट का मामला उठाया। पाकिस्तानी सीमा के पास इस पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट का मुद्दा लोकसभा में उठा। मामले में केंद्रीय प्रहलाद जोशी ने जवाब भी दिया लेकिन कांग्रेस ने मंत्री पर अधूरा जवाब देने का आरोप लगाते हुए विपक्षी सांसदों के साथ लोकसभा से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री का जवाब मुद्दे से भटकाने और भ्रमित करने वाला है।
Advertisment
झारखंड की आग का भी उठा मुद्दा
इसके साथ ही लोकसभा में झारखंड के झरिया में सालों से जमीन धधकने का मामला भी उठा और सरकार से आग बुझाने के लिए प्रयास और प्लानिंग के बारे में जानकारी मांगी गई। इसके सथ ही लोकसभा में गौरव गोगोई ने अमेरिका द्वारा लगातार थोपे जा रहे टैरिफ के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव को नोटिस दिया। इतना ही नहीं लोकसभा में ओला और उबर एप पर अलग- अलग किराया वसूलने का मुद्दा भी लोकसभा में गूंजा।
Advertisment
जानिए गौरव गोगोई ने क्या कहा
पाकिस्तान की सीमा के पास खावड़ा में अडानी परियोजना पर, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि हमने सरकार से यह जानने का प्रयास किया कि क्या यह परियोजना अडानी पावर की है। क्या अडानी राष्ट्रीय सुरक्षा से ऊपर है। क्या अडानी को विशेष सुविधा दी गई थी, लेकिन सरकार की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। वे राष्ट्रीय सुरक्षा पर वोट मांगते हैं, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवालों का जवाब सरकार नहीं देती। हम इसकी निंदा करते हैं और सरकार से स्पष्ट जवाब मांगते हैं। इसी वजह से भारत गठबंधन दलों को संसद से वॉकआउट करना पड़ा।
Advertisment