/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/NqMx7iAaTBCzima8enYN.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 100 से अधिक भारतीय नागरिकों के निर्वासन के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में राजनीतिक हंगामा होने के बाद संसद के दोनों सदनों को गुरुवार, 6 फरवरी दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। बता दें विपक्षी सांसद लगातार नारेबाजी कर रहे थे और भारतीय नागरिकों के निर्वासन के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे थे।
अमेरिका में कथित रूप से अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों के निर्वासन के मुद्दे पर चर्चा करने की विपक्षी सांसदों की मांग के बाद हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। pic.twitter.com/PskZWuG7pb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2025
यह विदेश मंत्रालय का मामला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से सदन के सुचारू कामकाज को बाधित करने के लिए "सुनियोजित व्यवधान" का सहारा न लेने की अपील की। बोले- आपका मामला सरकार के पास है। यह विदेश मंत्रालय का मामला है। यह विषय दूसरे देश से संबंधित है। सरकार ने इसका संज्ञान लिया है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि सदन के सुचारू कामकाज को रोकने के लिए योजनाबद्ध व्यवधान का सहारा न लें। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, "प्रश्नकाल एक महत्वपूर्ण सत्र है जहां सदस्य नागरिकों की समस्याएं रखते हैं और सरकार इसका जवाब देती है।
ऐसे शुरू हुआ सदन में हंगामा
हंगामा उस समय शुरू हुआ जब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कीर्ति आज़ाद द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। संसद के दोनों सदनों में शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट 2025-2026 पर चर्चा हो रही थी। चर्चा सुबह 11 बजे शुरू हुई लेकिन हंगामे के तुरंत बाद इसे स्थगित कर दिया गया। कांग्रेस सांसदों मणिकराम टैगोर, गौरव गोगोई और केसी वेणुगोपाल ने संयुक्त राज्य सरकार द्वारा 100 से अधिक भारतीय नागरिकों के निर्वासन पर चर्चा के लिए स्थगन नोटिस पेश किया था।
इसे भी पढ़ें-Budget Session 2025 : सदन में आज बोलेंगे पीएम मोदी, राहुल गांधी के सवालों का देंगे जवाब
बजट सत्र में पहले ही व्यवधान
यह मामला 100 से अधिक भारतीय नागरिकों के निर्वासन से संबंधित है। कथित रूप से अवैध रूप से अमेरिका में प्रवास करने वाले भारतीय नागरिकों को लेकर अमेरिकी वायु सेना का विमान ,5 फरवरी को पंजाब के अमृतसर पहुंचा। संसद के चल रहे बजट सत्र में पहले ही व्यवधान देखा जा चुका है, राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रस्ताव पर राहुल गांधी के भाषण के दौरान भारी आपत्ति जताई गई संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपना उद्घाटन भाषण दिया। सत्र का पहला भाग 13 फरवरी तक चलेगा। सत्र 10 मार्च को फिर से शुरू होगा और 4 अप्रैल तक चलेगा।