/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/sp-2025-07-22-18-22-00.jpeg)
एसपी को सौंपा ज्ञापन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । थाना जलालाबाद के मोहल्ला नवीन नगर निवासी व सपा के जिला उपाध्यक्ष जिवेन्द्र बाजपेई और उनके परिवार के खिलाफ कथित रूप से फर्जी मुकदमे दर्ज किए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी ने पुलिस प्रशासन और भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
जिला अध्यक्ष तनवीर खान के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी खिरनी बाग जीआईसी मैदान में एकत्र हुए और जुलूस निकालकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां एसपी राजेश द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मांग की गई कि जिवेन्द्र बाजपेई और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमों की निष्पक्ष जांच कर उन्हें तत्काल वापस लिया जाए। साथ ही उन पर हुए हमले के आरोपियों पर कार्रवाई हो।
सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने चेतावनी दी कि यदि पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो समाजवादी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने भाजपा सरकार पर सपा नेताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को डराया नहीं जा सकता।
प्रदर्शन में सपा प्रदेश सचिव विजय सिंह, जिला महासचिव रणंजय सिंह यादव, नगर अध्यक्ष अतिउल्ला सिद्दीकी, पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा, सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विकास चंद्र एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, ओंकार सिंह, प्रदीप तिवारी उर्फ पिंटू, जिला पंचायत सदस्य नीरज मिश्रा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने प्रदर्शनकारियों को निष्पक्ष जांच और न्याय का भरोसा दिलाया।