/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/pm-modi-and-mukesh-ambani-2025-09-17-17-25-07.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश के दिग्गज उद्योगपतियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व की सराहना की। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि मोदी जी को आजाद भारत के 100 वर्ष पूरे होने तक देश की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा- मैंने मोदी जैसा नेता नहीं देखा
बोले- पहले गुजरात को महाशक्ति बनाया अब भारत को बना रहे
अंबानी ने कहा, "मोदी जी का अमृत महोत्सव भारत के अमृत काल में आ रहा है। मेरी हार्दिक इच्छा है कि जब भारत 100 वर्ष का होगा, तब भी मोदी जी देश की सेवा करते रहें। मैंने आज तक कोई ऐसा नेता नहीं देखा जिसने भारत और भारतीयों के बेहतर भविष्य के लिए इतनी अथक मेहनत की हो। उन्होंने आगे कहा कि मोदी ने पहले गुजरात को आर्थिक महाशक्ति बनाया और अब पूरे भारत को वैश्विक महाशक्ति बना रहे हैं।
इन उद्योगपतियों ने भी की पीएम मोदी की सराहना
इसी क्रम में अन्य उद्योगपतियों ने भी पीएम मोदी की सराहना की।उदय कोटक (कोटक महिंद्रा बैंक) ने पीएम मोदी की दूरदर्शिता और विनम्रता की तारीफ की।सुनील भारती मित्तल (भारती एंटरप्राइजेज) ने कहा- मोदी जी का टेक्नोलॉजी-प्रधान विजन समावेशी विकास की मजबूत नींव बन रहा है।कुमार मंगलम बिड़ला (आदित्य बिड़ला समूह): मोदी को उत्सुक श्रोता बताते हुए कहा कि वे निजी क्षेत्र से निवेश को लेकर गंभीरता से राय लेते हैं।
pm modi | PM Modi 75th birthday
Input : IANS